ETV Bharat / state

CM के साथ MP के सभी मंत्री सपरिवार अयोध्या रवाना, जानें- रामलला से क्या कामना करेंगे - mp cabinet ayodhya by plane

Madhya Pradesh Cabinet Ayodhya : सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत समस्त मंत्री अपने परिवारों के साथ विशेष विमान से रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हुए. सीएम के साथ ही सभी मंत्रियों ने रवाना होने से पहले कहा कि प्रदेश की खुशहाली की कामना भगवान राम से करेंगे.

Madhya Pradesh Cabinet Ayodhya
सीएम के साथ एमपी के सभी मंत्री सपरिवार अयोध्या रवाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 2:47 PM IST

सीएम के साथ एमपी के सभी मंत्री सपरिवार अयोध्या रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सपरिवार सोमवार को रामलला के दर्शन करने के लिए भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हुए. भोपाल एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए सभी 30 मंत्री और मुख्यमंत्री अपने परिवारों के साथ दोपहर 1:45 बजे रवाना हुए. इससे पहले सभी मंत्रियों के परिजनों को 11:30 बजे तक मंत्रालय बुलाया गया. ये सभी लोग बसों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे. इन्हें ले जाने के लिए चार वोल्वो बसें लगाई गईं.

वोल्वो बसों को श्रीराम के पोस्टर से सजाया

इन वोल्वो बसों को श्री रामलला के पोस्टर और बैनर से सजाया गया. इन पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. सबसे पहली बस में आगे की तीन सीटें मुख्यमंत्री मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल और उनकी पत्नियों के लिए आरक्षित की गईं. उन सीटों को सफेद कवर से सजाकर भगवा गमछे भी रखे गए. जब ईटीवी भारत ने मंत्रियों से पूछा कि वे श्री राम का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, वहां क्या मांगेंगे ? इस पर उन्होंने कहा "देश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है. प्रदेश में खुशहाली आए, यही कामना लेकर रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं."

ALSO READ:

एमपी के सीएम और मंत्री पत्नियों को कराएंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या में होगी पूरी मोहन कैबिनेट

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा का अधिकार, CM मोहन यादव बोले- यह फैसला मील का पत्थर बनेगा

सीएम के साथ एमपी के सभी मंत्री सपरिवार अयोध्या रवाना
एमपी कैबिनेट वोल्वो से पहुंची भोपाल एयरपोर्ट

जनकल्याण के साथ ही नवाचार करती रहेगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "भगवान रामलला के दर्शन करने जाना, हम सभी का सौभाग्य है. 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. आज की कैबिनेट भगवान श्री राम को समर्पित रही. भगवान राम के बताए मार्ग पर सरकार निरंतर काम करती रहेगी. आने वाले समय में जनकल्याण को लेकर नवाचाार करते रहेंगे." मोहन यादव ने सभी से अपील की है कि वे रामलाल के दर्शन करने अयोध्या जरूर जाएं. आयोध्या में धर्मशाला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा "वे उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करेंगे कि मध्य प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए धर्मशाला बनाई जाए. उत्तर प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करा देगी तो धर्मशाला बनाएंगे. बदले में हमारे तीर्थ स्थान पर भी वह अपने भवन बना सकते हैं."

सीएम के साथ एमपी के सभी मंत्री सपरिवार अयोध्या रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सपरिवार सोमवार को रामलला के दर्शन करने के लिए भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हुए. भोपाल एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए सभी 30 मंत्री और मुख्यमंत्री अपने परिवारों के साथ दोपहर 1:45 बजे रवाना हुए. इससे पहले सभी मंत्रियों के परिजनों को 11:30 बजे तक मंत्रालय बुलाया गया. ये सभी लोग बसों में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे. इन्हें ले जाने के लिए चार वोल्वो बसें लगाई गईं.

वोल्वो बसों को श्रीराम के पोस्टर से सजाया

इन वोल्वो बसों को श्री रामलला के पोस्टर और बैनर से सजाया गया. इन पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. सबसे पहली बस में आगे की तीन सीटें मुख्यमंत्री मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल और उनकी पत्नियों के लिए आरक्षित की गईं. उन सीटों को सफेद कवर से सजाकर भगवा गमछे भी रखे गए. जब ईटीवी भारत ने मंत्रियों से पूछा कि वे श्री राम का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, वहां क्या मांगेंगे ? इस पर उन्होंने कहा "देश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है. प्रदेश में खुशहाली आए, यही कामना लेकर रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं."

ALSO READ:

एमपी के सीएम और मंत्री पत्नियों को कराएंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या में होगी पूरी मोहन कैबिनेट

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा का अधिकार, CM मोहन यादव बोले- यह फैसला मील का पत्थर बनेगा

सीएम के साथ एमपी के सभी मंत्री सपरिवार अयोध्या रवाना
एमपी कैबिनेट वोल्वो से पहुंची भोपाल एयरपोर्ट

जनकल्याण के साथ ही नवाचार करती रहेगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "भगवान रामलला के दर्शन करने जाना, हम सभी का सौभाग्य है. 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. आज की कैबिनेट भगवान श्री राम को समर्पित रही. भगवान राम के बताए मार्ग पर सरकार निरंतर काम करती रहेगी. आने वाले समय में जनकल्याण को लेकर नवाचाार करते रहेंगे." मोहन यादव ने सभी से अपील की है कि वे रामलाल के दर्शन करने अयोध्या जरूर जाएं. आयोध्या में धर्मशाला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा "वे उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करेंगे कि मध्य प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए धर्मशाला बनाई जाए. उत्तर प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करा देगी तो धर्मशाला बनाएंगे. बदले में हमारे तीर्थ स्थान पर भी वह अपने भवन बना सकते हैं."

Last Updated : Mar 4, 2024, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.