जयपुर: राजस्थान में जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष को लेकर आखिरकार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है. अमित गोयल शहर भाजपा के अध्यक्ष बन गए हैं. सिविल लाइन केशव नगर सामुदायिक केंद्र में चुनाव प्रक्रिया के बाद जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई, जिसमें डिप्टी मेयर, पूर्व शहर अध्यक्ष, दो महामंत्री सहित 14 नेता जहां दावेदार बने थे.
चुनाव निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह देवल ने गोयल के नाम की घोषणा की. इससे पहले जिला अध्यक्ष चुनाव के पर्यवेक्षक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सामुदायिक केंद्र पहुंचे और एक-एक प्रत्याशी से बुलाकर बातचीत की. चुनाव को लेकर पार्टी के हित में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की गई. जिला अध्यक्ष के दावेदार और बड़ी संख्या में नेता-पदाधिकारी भी सामुदायिक केंद्र पर मौजूद हैं.
संगठन की जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा : जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद अमित गोयल ने कहा कि मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा. संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, उसकी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. सरकार योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, उसके लिए की काम किया जाएगा. इसके साथ संगठन की रीति और नीति को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी काम करेंगे. अपनी जीत को लेकर उन्हें कहा कि मुझे यहां आने के बाद पता लगा है कि पार्टी ने मुझे शहर अध्यक्ष के लिए चुन लिया है. इससे पहले मेरे पास कोई जानकारी नहीं थी. पार्टी का जो निर्देश होगा उसके अनुसार काम करूंगा.
पढ़ें : बीकानेर में भाजपा को मिला नया जिला अध्यक्ष, पहली महिला अध्यक्ष बनी सुमन छाजेड़ - BJP SANGHTAN PARV
14 दावेदारों की थी दावेदारी : आपको बता दें कि जयपुर शहर के लिए 3 सदस्यों की टीम पिछले एक महीने से आम राय बनाने की कोशिश की जा रही थी, फिर भी सोमवार को संगठन ने दावेदारों को नामांकन करने को कहा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि एक पद के लिए 14 दावेदारी है. सब में सहमति बनाई गई है, सभी की सहमति से अमित गोयल को शहर जिला अध्यक्ष चुना गया है. दावेदारों में डिप्टी मेयर से लेकर पार्षद तक भी शामिल थे.
जिन दावेदारों के नामांकन दाखिल थे उनमें डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट, शहर मंत्री राजेश तांबी, पार्षद विमल अग्रवाल, पार्षद प्रत्याशी रघुनाथ नरेडी, भाजयुमो के पूर्व शहर अध्यक्ष व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद स्वामी, शहर महामंत्री कुलवंत सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष संजय जैन, शहर महामंत्री कृष्ण मोहन शर्मा, शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक, प्रदेश संयोजक सोमकांत शर्मा, पूर्व चेयरमैन निगम भवानी सिंह राजावत, बनीपार्क मंडल मनमोहन कौशिक, पार्षद दिनेश कांवट, संगठन सदस्य अमित गोयल के नाम शामिल थे.