बूंदी: जिले की रायथल थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके दो दलालों को इंदौर से गिरफ्तार किया है. बूंदी जिला पुलिस को तीनों की 18 माह से तलाश थी. तीनों आरोपियों पर एक-एक हजार रुपए का इनाम घोषित था.
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी सपना शर्मा, सविता चावरे और लखन चौहान ने 14 फरवरी 2023 को ऋतु वर्मा की शादी महावीर शर्मा निवासी खटीयाड़ी से करवाई थी और दो लाख बीस हजार रुपए ले लिए. शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन फरार हो गई. महावीर ने पैसे वापस मांगे तो वह भी नहीं दिए. इसके बाद उसने रायथल थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जांच में पाया कि सपना शर्मा, ऋतु वर्मा, सविता चावरे और लखन चौहान अपनी पहचान बदलकर इंदौर की अलग-अलग कॉलोनियों में रह रहे हैं.
पढ़ें: शादी के 7 दिन बाद ही जेवरात और नकदी लेकर हो गई थी फरार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
रिश्तेदार ने ही करवाई थी शादी: थाना अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद सबसे पहले सपना शर्मा को गिरफ्तार किया था. सपना महावीर की रिश्तेदार लगती थी. उसी ने महावीर की शादी ऋतु वर्मा से करवाई थी. ऋतु शादी के चार दिन बाद ही फरार हो गई थी. इसके अलावा सविता चावरे और लखन चौहान 18 महीने से फरार थे. पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और कई जगह दबिश दी. बाद में तकनीकी साधनों का उपयोग किया, तब इनकी लोकेशन इंदौर दिखाई दी. पुलिस ने अंत में इंदौर की विभिन्न बस्तियों से तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनको गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया.