लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्ड सिटी थाना क्षेत्र में किसान पथ जलसा रिसोर्ट के पास एक बस पलट गई. इस दौरान बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी. स्थानिय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोग भी राहत कार्य में लग गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहराइच से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानी पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के तहसीलदार मोहनलालगंज शशांक नाथ उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने दंपति को रौंदा, मौत - Road accident in Lucknow
एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया, कि बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी. बस में 80 लोग सवार थे. बस किसान पथ पर जलसा रिसोर्ट के पहले अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में 10 से 12 लोग घायल है. जिसमें, एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. घायलों को पास के ही गोसाईगंज सीएससी उपचार के लिए भेजा गया है. मौके पर बचाव कार्य के लिए जेसीबी बुलाकर तत्काल गड्ढे से बस निकलवाई जा रही है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.