ETV Bharat / state

रेलवे यूनियन चुनाव; पूर्वोत्तर रेलवे में NERMC और उत्तर रेलवे में NRMU ने फहराया जीत का परचम - RAILWAY UNION ELECTION RESULT

11 साल बाद रेलवे यूनियन का चुनाव हुआ. राष्ट्रीय स्तर पर परिणाम देर रात तक नहीं आ पाए.

रेल यूनियन चुनाव में जीत के बाद जश्न.
रेल यूनियन चुनाव में जीत के बाद जश्न. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 1:39 PM IST

लखनऊ : बीते चार, 5 और 6 दिसंबर को रेलवे की यूनियन को मान्यताओं के लिए चुनाव हुए थे. गुरुवार देर शाम यूनियन की मान्यताओं का परिणाम आ गया. इस दौरान लखनऊ मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे में एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस (एनईआरएमसी) और उत्तर रेलवे में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) ने सबसे ज्यादा मत हासिल किए हैं. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर परिणाम देर रात तक नहीं आ पाए. इनके परिणामों के आने के बाद ही राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति तय हो पाएगी.

रेल यूनियन चुनाव में जीत के बाद जश्न. (Video Credit : ETV Bharat)

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में एनईआरएमसी के बाद दूसरे स्थान पर नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन है. वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में एनआरएमयू के बाद दूसरे स्थान पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन है. चुनावी परिणाम आने के बाद एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस लखनऊ मंडल मंत्री सतीश कुमार और अध्यक्ष कुंवर विकास सिंह ने खुशी जताई. सतीश कुमार ने कहा कि यह जीत एलडीसी ओपन ऑल और पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई की जीत है. अब एनपीएस, निजीकरण, नई भर्ती के लिए संघर्ष तेज करेंगे.

इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ. कमल उसरी ने रेलवे कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमने ओपीएस और निजीकरण के खिलाफ जो संघर्ष किया है उसी का यह नतीजा है कि हम उत्तर मध्य रेलवे के साथ रेलवे के ही देश भर के कई जोन में जीत गए हैं.

हमारे फेडरेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलेगी. कई अन्य में जीती हुई फ्रीलांस यूनियनें हमसे सम्बद्ध हो रहीं हैं. कर्मचारियों को बधाई देते हुए एआईआरटीयू के जोनल अध्यक्ष अजय कुमार व महामंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि एआईआरटीयू ने अपना फर्ज निभाते हुए एनई रेलवे मेंस कॉग्रेस को जीत दी है. यकीनन अब ट्रेक मेन्टेनर के लिए एलडीसी ओपन ऑल जीत सुनिश्चित होगी.

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री आरके पांडेय का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी नॉर्दर्न रेलवे मेंस ने जीत का परचम फहराया है. हर जगह रेलवे कर्मियों ने एनआरएमयू के पक्ष में मतदान किया. जिसका नतीजा यह हुआ कि हम जीतने में सफल रहे. अब हम रेलकर्मियों की समस्याओं का समाधान और तेजी से कराएंगे.

ये यूनियन जीतीं : उत्तर रेलवे लखनऊ समेत पांच मंडल, सभी कारखाने, मुख्यालय, अकाउंट्स, ब्रिज वर्कशॉप में पहले स्थान पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन और दूसरे स्थान पर उत्तरी रेलवे मजदूरी यूनियन रहीं.

यह भी पढ़ें : 11 साल बाद हो रहा रेल यूनियनों की मान्यता का चुनाव, बढ़-चढ़कर कर्मचारी ले रहे हिस्सा, 12 को आएगा परिणाम - RAILWAY UNION ELECTION

यह भी पढ़ें : डीजल चोरी दबाने में जुटे रेलवे यूनियन के नेता, आरपीएफ भी कर रही मदद - आरपीएफ सुपरिंटेंडेंट राजीव मिश्रा

लखनऊ : बीते चार, 5 और 6 दिसंबर को रेलवे की यूनियन को मान्यताओं के लिए चुनाव हुए थे. गुरुवार देर शाम यूनियन की मान्यताओं का परिणाम आ गया. इस दौरान लखनऊ मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे में एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस (एनईआरएमसी) और उत्तर रेलवे में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) ने सबसे ज्यादा मत हासिल किए हैं. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर परिणाम देर रात तक नहीं आ पाए. इनके परिणामों के आने के बाद ही राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति तय हो पाएगी.

रेल यूनियन चुनाव में जीत के बाद जश्न. (Video Credit : ETV Bharat)

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में एनईआरएमसी के बाद दूसरे स्थान पर नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन है. वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में एनआरएमयू के बाद दूसरे स्थान पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन है. चुनावी परिणाम आने के बाद एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस लखनऊ मंडल मंत्री सतीश कुमार और अध्यक्ष कुंवर विकास सिंह ने खुशी जताई. सतीश कुमार ने कहा कि यह जीत एलडीसी ओपन ऑल और पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई की जीत है. अब एनपीएस, निजीकरण, नई भर्ती के लिए संघर्ष तेज करेंगे.

इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ. कमल उसरी ने रेलवे कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमने ओपीएस और निजीकरण के खिलाफ जो संघर्ष किया है उसी का यह नतीजा है कि हम उत्तर मध्य रेलवे के साथ रेलवे के ही देश भर के कई जोन में जीत गए हैं.

हमारे फेडरेशन को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलेगी. कई अन्य में जीती हुई फ्रीलांस यूनियनें हमसे सम्बद्ध हो रहीं हैं. कर्मचारियों को बधाई देते हुए एआईआरटीयू के जोनल अध्यक्ष अजय कुमार व महामंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि एआईआरटीयू ने अपना फर्ज निभाते हुए एनई रेलवे मेंस कॉग्रेस को जीत दी है. यकीनन अब ट्रेक मेन्टेनर के लिए एलडीसी ओपन ऑल जीत सुनिश्चित होगी.

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री आरके पांडेय का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी नॉर्दर्न रेलवे मेंस ने जीत का परचम फहराया है. हर जगह रेलवे कर्मियों ने एनआरएमयू के पक्ष में मतदान किया. जिसका नतीजा यह हुआ कि हम जीतने में सफल रहे. अब हम रेलकर्मियों की समस्याओं का समाधान और तेजी से कराएंगे.

ये यूनियन जीतीं : उत्तर रेलवे लखनऊ समेत पांच मंडल, सभी कारखाने, मुख्यालय, अकाउंट्स, ब्रिज वर्कशॉप में पहले स्थान पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन और दूसरे स्थान पर उत्तरी रेलवे मजदूरी यूनियन रहीं.

यह भी पढ़ें : 11 साल बाद हो रहा रेल यूनियनों की मान्यता का चुनाव, बढ़-चढ़कर कर्मचारी ले रहे हिस्सा, 12 को आएगा परिणाम - RAILWAY UNION ELECTION

यह भी पढ़ें : डीजल चोरी दबाने में जुटे रेलवे यूनियन के नेता, आरपीएफ भी कर रही मदद - आरपीएफ सुपरिंटेंडेंट राजीव मिश्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.