लखनऊ : माल इलाके के एक गांव में घर में रस्सी के सहारे झूला झूल रहे 14 साल के किशोर की मौत हो गई. घटना के दौरान परिवार के सदस्य कार्यों में व्यस्त थे. कुछ देर बाद मां पहुंची तो बेटे की हालत देखकर चीख पड़ी. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला माल थाना क्षेत्र के नाबिपनाह गाव का है. यहां के रहने वाले मुसीर किसान हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने 14 साल के बेटे निहाल को झूलने के लिए घर में छत की हुक से रस्सी डाल रखी थी. इस पर निहाल रोज झूला झूलता था. शनिवार की दोपहर को निहाल झूला झूल रहा था. इस दौरान उसकी मां घर के काम निपटा रही थी. जबकि परिवार के अन्य लोग बाहर थे. इस दौरान अचानक रस्सी निहाल की गर्दन में फंस गई. वह चीख भी नहीं पाया. थोड़ी देर में उसकी हालत बिगड़ गई.
कुछ देर बाद मां को निहाल का ध्यान आया तो वह उसे आवाज देने लगी. कोई उत्तर न मिलने पर वह मौके पर पहुंची तो चीख पड़ी. बेटे की हालत देखकर वह बेहोश हो गईं. पिता मुसीर समेत परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
पिता ने माल थाने में घटना की सूचना दी. बताया कि घटना इत्तेफाकन हुई है. इसमें कोई भी कसूरवार नहीं है. पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिवार के लोग घटना के बाद से बदहवास हैं. मुसीर के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा अब एक बेटा और एक बेटी ही रह गए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी की 10वीं वंदे भारत 1570 रुपये में आगरा से पहुंचाएगी बनारस, 23 से चलेगी, अन्य स्टेशनों के लिए इतना होगा किराया