भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पाती है कि तब तक अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डालते हैं. ताजा मामला घटना धोबहा ओपी के सारसिवान गांव का है.जहां दिनदहाड़े एसबीआई सीएसपी केंद्र में संचालक से अज्ञात लुटेरों ने संचालक को बंधक बनाकर हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
भोजपुर में सीएसपी केंद्र में लूट: आरा में दिनदहाड़े हथियार के बल पर एसबीआई बैंक के सीएसपी केन्द्र में लूटपाट की घटना से हड़कंम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएसपी संचालक से जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि संचालक धोबहां सोनू कुमार के द्वारा दिए गए बयान पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर रही है.
"अपराधी मेरी बाइक का पीछा करते हुए आए थे. तीनों अपराधी मास्क पहने हुए थे और हथियार लहराते हुए पहुंचे और डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. तीनों बदमाशों ने शटर को गिराकर फरार हो गया. 2020 से इस गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. सभी अपराधियों को देखने पर पहचान लेंगे."- सोनू कुमार यादव, संचालक
सीसीटीवी खंगलने में जुटी पुलिस: एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सोनू कुमार यादव ने बताया कि एक शख्स आया था बोला पीएनबी का अकाउंट है. दस हजार निकल जाएगा.उसके बाद वहां से चला गया. करीब 10 मिनट के बाद तीन नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ पहुंचा और लूटपाट करने लगे. तीनों अपराधियों ने केंद्र से डेढ़ लाख रुपया, मोबाइल और लैपटॉप लेकर भाग गये. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर रही है.
ये भी पढ़ें
भोजपुर: लूट कर भाग रहे अपराधी की बाइक नीलगाय से टकराने से अपराधी घायल
भोजपुर: लूट व डकैती के कांड का किया उद्भेदन, 7 लूटेरे गिरफ्तार