ETV Bharat / state

निर्वाचन विभाग ने राजस्थान में शुरू किया सतरंगी सप्ताह, पिछड़े मतदाताओं तक पहुंच बनाने की पहल - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में वोटर्स को प्रेरित करने के लिए निर्वाचन विभाग कई उपाय कर रहा है. विभाग ने मुख्य धारा से पिछड़े मतदाताओं को आगे लाने के लिए सतरंगी सप्ताह नामक अभियान चलाया है, वहीं मतदान केन्द्रों पर छाया पानी के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. नए मतदाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर से​ल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.

Chief Electoral Officer Praveen Gupta taking stock of EVM machines at Rajasthan College, Jaipur.
जयपुर के राजस्थान कॉलेज में ईवीएम मशीनों का जायजा लेते मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 9:05 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण में मतदान के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह की शुरुआत की गई है. अभियान की शुरुआत आदिवासी, ट्रांसजेंडर और समाज की मुख्यधारा से पिछड़े मतदाताओं पर केन्द्रित होगी. अभियान के दौरान अलग-अलग दिवस पर अलग-अलग वर्गों पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे. निर्वाचन विभाग लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है. वोटरों की सुविधा के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, छाया, कुर्सी और सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था रखने की भी निर्देश दिए हैं. साथ ही नव विवाहित वर-वधू और संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ी की वोटिंग के बाद सामूहिक फोटो अपलोड करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

राज्य के 5.32 करोड़ मतदाताओं को मतदान दिवस पर 53 हजार 126 मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसे लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से 'आओ बूथ चले' अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में 'सतरंगी सप्ताह' की शुरुआत की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी 24 हजार 370 मतदान केन्द्रों पर 'हम भी नाचेंगे गाएंगे, वोट डाल कर आएंगे' थीम पर लोक नृत्यों और लोक अभिव्यक्ति के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मतदान पर्ची और वोटर गाइड का वितरण भी किया गया. अब तक 1.65 करोड़ मतदाता पर्चियां और 39.77 वोटर गाइड वितरित की जा चुकी हैं.

पढ़ें: चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को तोहफा, निर्वाचन विभाग ने मानदेय में की बढ़ोतरी

बूथों पर होगी छाया पानी की व्यवस्था: उन्होंने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार मतदान दिवस पर बूथ पर उपलब्ध पीने के पानी, बैठने, और छाया की व्यवस्था रखनी है. विशेष योग्यजन और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रैम्प, व्हीलचेयर और परिवहन की सुविधा होगी. उन्हें कतार से अलग प्राथमिकता के आधार पर मतदान के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा. निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता क्रमांक की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. यह भी कहा गया है कि वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल और केवाईसी एप के बारे में जागरूक किया जाए. मतदान केंद्रों पर स्थानीय शुभंकर के जरिए मतदाता जागरूकता संदेश भी दिया जाए.

मतदान केन्द्रों पर होंगे सेल्फी प्वाइंट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वोटिंग के दिन मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे. मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से पौधरोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा. नवविवाहित वर-वधु की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों, दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र दौसा में थे, इस बार यह है जमीनी हकीकत

शहरी मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करने के निर्देश: शहरी मतदाताओं की वोट डालने में उदासीनता रहती है. उन्हें प्रेरित करने के लिए जिला कलेक्टर, नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के आयुक्तों, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विभिन्न व्यापारी संगठन, आरडब्लूए, विकास समितियों और निजी विद्यालयों के पदाधिकारियों से समन्वय कर मतदान शपथ लेने और मतदाता जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाए. मतदान बढ़ाने के लिए हैप्पी आवर्स को प्रचारित करें. राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर पीने का पानी, छायादार स्थल और प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जानकारी दें. साथ ही लंबी कतारों के पास कुछ-कुछ दूरी पर कुर्सियों की व्यवस्था भी करें.

सीईओ ने किया औचक निरीक्षण: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के राजस्थान कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और प्रभारी अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रकिया को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए.

जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण में मतदान के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह की शुरुआत की गई है. अभियान की शुरुआत आदिवासी, ट्रांसजेंडर और समाज की मुख्यधारा से पिछड़े मतदाताओं पर केन्द्रित होगी. अभियान के दौरान अलग-अलग दिवस पर अलग-अलग वर्गों पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे. निर्वाचन विभाग लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है. वोटरों की सुविधा के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, छाया, कुर्सी और सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था रखने की भी निर्देश दिए हैं. साथ ही नव विवाहित वर-वधू और संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ी की वोटिंग के बाद सामूहिक फोटो अपलोड करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

राज्य के 5.32 करोड़ मतदाताओं को मतदान दिवस पर 53 हजार 126 मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसे लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से 'आओ बूथ चले' अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में 'सतरंगी सप्ताह' की शुरुआत की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी 24 हजार 370 मतदान केन्द्रों पर 'हम भी नाचेंगे गाएंगे, वोट डाल कर आएंगे' थीम पर लोक नृत्यों और लोक अभिव्यक्ति के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मतदान पर्ची और वोटर गाइड का वितरण भी किया गया. अब तक 1.65 करोड़ मतदाता पर्चियां और 39.77 वोटर गाइड वितरित की जा चुकी हैं.

पढ़ें: चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को तोहफा, निर्वाचन विभाग ने मानदेय में की बढ़ोतरी

बूथों पर होगी छाया पानी की व्यवस्था: उन्होंने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार मतदान दिवस पर बूथ पर उपलब्ध पीने के पानी, बैठने, और छाया की व्यवस्था रखनी है. विशेष योग्यजन और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रैम्प, व्हीलचेयर और परिवहन की सुविधा होगी. उन्हें कतार से अलग प्राथमिकता के आधार पर मतदान के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा. निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता क्रमांक की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. यह भी कहा गया है कि वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल और केवाईसी एप के बारे में जागरूक किया जाए. मतदान केंद्रों पर स्थानीय शुभंकर के जरिए मतदाता जागरूकता संदेश भी दिया जाए.

मतदान केन्द्रों पर होंगे सेल्फी प्वाइंट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वोटिंग के दिन मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे. मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से पौधरोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा. नवविवाहित वर-वधु की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों, दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र दौसा में थे, इस बार यह है जमीनी हकीकत

शहरी मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करने के निर्देश: शहरी मतदाताओं की वोट डालने में उदासीनता रहती है. उन्हें प्रेरित करने के लिए जिला कलेक्टर, नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के आयुक्तों, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विभिन्न व्यापारी संगठन, आरडब्लूए, विकास समितियों और निजी विद्यालयों के पदाधिकारियों से समन्वय कर मतदान शपथ लेने और मतदाता जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाए. मतदान बढ़ाने के लिए हैप्पी आवर्स को प्रचारित करें. राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर पीने का पानी, छायादार स्थल और प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जानकारी दें. साथ ही लंबी कतारों के पास कुछ-कुछ दूरी पर कुर्सियों की व्यवस्था भी करें.

सीईओ ने किया औचक निरीक्षण: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के राजस्थान कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और प्रभारी अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रकिया को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.