चित्तौड़गढ़. भाजपा प्रत्याशी सांसद सीपी जोशी के नामांकन पत्र भरने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना गुरुवार को नामांकन पत्र भरने जा रहे हैं. नामांकन रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे.
पूर्व सांसद आंजना ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि नामांकन भरने का समय सुबह 11:15 बजे का रखा गया है. इससे पूर्व ईनाणी सिटी सेंटर में जनसभा का आयोजन होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को भी आमंत्रित किया था, जिन्होंने जिला कांग्रेस का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसी प्रकार प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी जनसभा को संबोधित करेंगे.सभा के बाद कार्यकर्ताओं के साथ जन आशीर्वाद रैली के रूप में सभा स्थल से रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जिसमें वल्लभनगर, मावली के साथ प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिले की सभी पांचों विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह की राज्यसभा से विदाई, गहलोत ने लिखा भावुक पोस्ट
एक सवाल के जवाब में आंजना ने कहा कि प्रदेश में जनता का रिस्पांस देखते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. चार सौ सीट पार जैसे दावे हम नहीं करते, लेकिन यह जरूर है कि जनता का मूड बदल रहा है और चुनावी मैदान में पार्टी को अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है. मोदी की गारंटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी गारंटी पर अब कोई विश्वास नहीं करता, क्योंकि 2014 में जो गारंटी दी गई थी, घोषणा पत्र में ही रह गई. दूसरी ओर हमने राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सत्ता संभालने के बाद तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार शत प्रतिशत किसानों का ऋण माफ किया.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में बोले गहलोत, पार्टी को मजबूत करने के लिए सब हो जाएं एकजुट, करणसिंह को लेकर कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि 23 हजार किसानों का कोऑपरेटिव सोसाइटी का कर्ज माफ किया गया, जिसकी अब तक कोई शिकायत नहीं आई. मनमोहन सिंह सरकार के दौरान भी कांग्रेस ने किसानों का 75 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया था. मोदी की गारंटी पर अब जनता को भरोसा नहीं रहा. इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.