जमुईः बिहार के जमुई लोकसभा में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. जमुई डीएम राकेश कुमार बूथों का जायजा लेते रहे. डीएम ने बताया कि सभी बूथों में मतदान शांतिपूर्ण हो रही है. कुछ जगहों से ईवीएम में खराबी की जानकारी मिली थी, जिसे ठीक करा लिया गया है.
"जमुई लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. एक दो जगह ईवीएम की शिकायते मिली थी जिसे तत्काल ठीक करवा दिया गया है. कंट्रोल रूम पूरी तरह से फंक्शन में है जहां से जो सूचना मिलेगी उसपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी." -राकेश कुमार, डीएम, जमुई
जोश के साथ पहुंच रहे मतदाताः चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा भी मतदाताओं के जोश उत्साह कम नहीं कर पा रहा. पिछले चुनाव की अगर बात करें तो अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिला पुरुष की लंबी लाइने लगती थी. इस बार लंबी लाइने तो नहीं दिख रही लेकिन मतदान के लिए बुजुर्ग हो या युवा तय समय से ही पहुंच रहे हैं.
बुजुर्ग और दिव्यांग ले रहे भाग्यः बुजुर्ग और दिव्यांग भी धूप और पछुआ हवा में मतदान करने के लिए आ रहे हैं. तीन बजे तक 37.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. जमुई जिले के चार और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 4 बजे तक ही होना है. मतदान केवल शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक मतदान होना है.
मतदान का प्रतिशतः 1 बजे तक का प्रतिशत जमुई जिला अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र का जमुई 33.71 प्रतिशत, झाझा 38.97, प्रतिशत सिकंदरा 31.42 प्रतिशत और चकाई में 35.53 प्रतिशत मतदान किया गया. सभी जगह शांतिपूर्ण वोटिंग करायी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः शादी के बाद अपने दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन, मेहंदी भरे हाथों में लगाई स्याही - Voting In Jamui