ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे, किस राज्य में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें ? - Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की 292 लोकसभा सीटों पर जीत हुई है. जबकि इंडिया गठबंधन ने 200 सीटों पर जीत दर्ज की है और अन्य के खाते में 51 लोकसभा सीटें आईं हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 5:29 PM IST

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे फाइनल हो चुके हैं. आइये आपको देशभर के नतीजे पार्टी वार, राज्यवार और रीजन के हिसाब से एक ही जगह पर दिखाते हैं. एनडीए को कुल 292 लोकसभा सीटें मिली हैं. इंडिया गठबंधन ने 200 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं अन्य के खाते में 51 लोकसभा सीटें आईं हैं. इस अन्य में ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की 29 सीटें भी हैं. दरअसल टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था.

लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले एनडीए को भारी नुकसान
लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले एनडीए को भारी नुकसान (ETV Bharat Gfx)

गठबंधन की सीटें हटा दें तो लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की 240 लोकसभा सीटों पर जीत हुई है. इस बार भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 सीट है. लेकिन सरकार बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत है. वैसे बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था जो धरा का धरा रह गया है.

बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस साल के चुनावी नतीजे
बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस साल के चुनावी नतीजे (ETV Bharat Gfx)

एनडीए गठबंधन की लोकसभा सीटें पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम हुई हैं. जबकि यूपीए गठबंधन की सीटों में इजाफा हुआ है. हालांकि यूपीए गठबंधन में और कई राजनीतिक पार्टी के आने से इसका नाम अब इंडिया गठबंधन कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए 336 सीटों पर जीती थी, यूपीए 58 और अन्य के हिस्से 149 सीटें आई थी. लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने 351 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि यूपीए गठबंधन ने 95 और अन्य ने 96 सीटें जीती थी.

राष्ट्रीय पार्टियों ने कितनी सीटें जीतीं
राष्ट्रीय पार्टियों ने कितनी सीटें जीतीं (ETV Bharat Gfx)

इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन ने लोकसभा की 292 पर जीत हासिल की. हालांकि इस चुनाव में एनडीए को 59 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने इस बार 200 सीटें जीती हैं, जिसमें उन्हें इस बार 105 सीटों का फायदा हुआ है. 2024 लोकसभा चुनाव में अन्य के खाते में 51 सीटें आई हैं.

बड़े राज्यों में किसकों कितनी सीटें मिली
बड़े राज्यों में किसकों कितनी सीटें मिली (ETV Bharat Gfx)

किस रीजन में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें ?

लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 80 में से 36 सीटें एनडीए को, 43 इंडिया गठबंधन को और 1 लोकसभा सीट पर अन्य की जीत हुई है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में एनडीए की 17, इंडिया गठबंधन की 30 और 1 सीट पर अन्य ने जीत हासिल की है. पश्चिम बंगाल की 42 में से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 29, बीजेपी को 12 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट पर जीत मिली है. बिहार की 40 सीटों में से 30 पर एनडीए, 9 पर इंडिया गठबंधन और 1 सीट अन्य के खाते में आई है.

उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक का हाल
उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक का हाल (ETV Bharat Gfx)

तमिलनाडु की 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर डीएमके और 1 पर अन्य की जीत हुई है. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत हुई है. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर एनडीए और 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं, गुजरात की 26 सीटों में से बीजेपी को 25 सीटें और इंडिया गठबंधन को 1 सीट हासिल हुई है.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे डिटेल में जानने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में देखें हिमाचल की 10 सीटों का रिजल्ट

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे फाइनल हो चुके हैं. आइये आपको देशभर के नतीजे पार्टी वार, राज्यवार और रीजन के हिसाब से एक ही जगह पर दिखाते हैं. एनडीए को कुल 292 लोकसभा सीटें मिली हैं. इंडिया गठबंधन ने 200 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं अन्य के खाते में 51 लोकसभा सीटें आईं हैं. इस अन्य में ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की 29 सीटें भी हैं. दरअसल टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था.

लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले एनडीए को भारी नुकसान
लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले एनडीए को भारी नुकसान (ETV Bharat Gfx)

गठबंधन की सीटें हटा दें तो लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की 240 लोकसभा सीटों पर जीत हुई है. इस बार भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 सीट है. लेकिन सरकार बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत है. वैसे बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था जो धरा का धरा रह गया है.

बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस साल के चुनावी नतीजे
बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस साल के चुनावी नतीजे (ETV Bharat Gfx)

एनडीए गठबंधन की लोकसभा सीटें पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम हुई हैं. जबकि यूपीए गठबंधन की सीटों में इजाफा हुआ है. हालांकि यूपीए गठबंधन में और कई राजनीतिक पार्टी के आने से इसका नाम अब इंडिया गठबंधन कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए 336 सीटों पर जीती थी, यूपीए 58 और अन्य के हिस्से 149 सीटें आई थी. लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने 351 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि यूपीए गठबंधन ने 95 और अन्य ने 96 सीटें जीती थी.

राष्ट्रीय पार्टियों ने कितनी सीटें जीतीं
राष्ट्रीय पार्टियों ने कितनी सीटें जीतीं (ETV Bharat Gfx)

इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन ने लोकसभा की 292 पर जीत हासिल की. हालांकि इस चुनाव में एनडीए को 59 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने इस बार 200 सीटें जीती हैं, जिसमें उन्हें इस बार 105 सीटों का फायदा हुआ है. 2024 लोकसभा चुनाव में अन्य के खाते में 51 सीटें आई हैं.

बड़े राज्यों में किसकों कितनी सीटें मिली
बड़े राज्यों में किसकों कितनी सीटें मिली (ETV Bharat Gfx)

किस रीजन में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें ?

लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 80 में से 36 सीटें एनडीए को, 43 इंडिया गठबंधन को और 1 लोकसभा सीट पर अन्य की जीत हुई है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में एनडीए की 17, इंडिया गठबंधन की 30 और 1 सीट पर अन्य ने जीत हासिल की है. पश्चिम बंगाल की 42 में से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 29, बीजेपी को 12 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट पर जीत मिली है. बिहार की 40 सीटों में से 30 पर एनडीए, 9 पर इंडिया गठबंधन और 1 सीट अन्य के खाते में आई है.

उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक का हाल
उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक का हाल (ETV Bharat Gfx)

तमिलनाडु की 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर डीएमके और 1 पर अन्य की जीत हुई है. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत हुई है. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर एनडीए और 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं, गुजरात की 26 सीटों में से बीजेपी को 25 सीटें और इंडिया गठबंधन को 1 सीट हासिल हुई है.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे डिटेल में जानने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में देखें हिमाचल की 10 सीटों का रिजल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.