Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे फाइनल हो चुके हैं. आइये आपको देशभर के नतीजे पार्टी वार, राज्यवार और रीजन के हिसाब से एक ही जगह पर दिखाते हैं. एनडीए को कुल 292 लोकसभा सीटें मिली हैं. इंडिया गठबंधन ने 200 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं अन्य के खाते में 51 लोकसभा सीटें आईं हैं. इस अन्य में ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की 29 सीटें भी हैं. दरअसल टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था.
गठबंधन की सीटें हटा दें तो लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की 240 लोकसभा सीटों पर जीत हुई है. इस बार भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 सीट है. लेकिन सरकार बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत है. वैसे बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था जो धरा का धरा रह गया है.
एनडीए गठबंधन की लोकसभा सीटें पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम हुई हैं. जबकि यूपीए गठबंधन की सीटों में इजाफा हुआ है. हालांकि यूपीए गठबंधन में और कई राजनीतिक पार्टी के आने से इसका नाम अब इंडिया गठबंधन कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए 336 सीटों पर जीती थी, यूपीए 58 और अन्य के हिस्से 149 सीटें आई थी. लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने 351 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि यूपीए गठबंधन ने 95 और अन्य ने 96 सीटें जीती थी.
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन ने लोकसभा की 292 पर जीत हासिल की. हालांकि इस चुनाव में एनडीए को 59 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने इस बार 200 सीटें जीती हैं, जिसमें उन्हें इस बार 105 सीटों का फायदा हुआ है. 2024 लोकसभा चुनाव में अन्य के खाते में 51 सीटें आई हैं.
किस रीजन में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें ?
लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 80 में से 36 सीटें एनडीए को, 43 इंडिया गठबंधन को और 1 लोकसभा सीट पर अन्य की जीत हुई है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में एनडीए की 17, इंडिया गठबंधन की 30 और 1 सीट पर अन्य ने जीत हासिल की है. पश्चिम बंगाल की 42 में से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 29, बीजेपी को 12 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट पर जीत मिली है. बिहार की 40 सीटों में से 30 पर एनडीए, 9 पर इंडिया गठबंधन और 1 सीट अन्य के खाते में आई है.
तमिलनाडु की 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर डीएमके और 1 पर अन्य की जीत हुई है. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत हुई है. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर एनडीए और 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं, गुजरात की 26 सीटों में से बीजेपी को 25 सीटें और इंडिया गठबंधन को 1 सीट हासिल हुई है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे डिटेल में जानने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें: एक क्लिक में देखें हिमाचल की 10 सीटों का रिजल्ट