पटनाः NDA के सीट बंटवारे में दरकिनार होने के बाद नाराज आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. पशुपति कुमार पारस के इस्तीफे पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें नसीहत दी है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब जमाना बदला है और मोदीजी ने युवा चिराग पासवान को मौका दिया है तो पारस जी को अपने भतीजे चिराग को आशीर्वाद देना चाहिए.
"पीएम ने हमेशा किया है पारस का सम्मानः" डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा पारस जी का सम्मान किया है. उन्हें लंबे समय तक अपने मंत्रिमंडल में रखा और अब जमाना बदला है. निश्चित तौर पर जमाने के अनुसार ही लोगों को चलना चाहिए. इस बार चिराग पासवान को जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ लेने का काम किया है निश्चित तौर पर ऐसे समय में चाहिए कि पारसजी अपने भतीजे चिराग पासवान को आशीर्वाद दें."
"हम लोग यही चाहते हैं कि जो हमारी परंपरा है उसके अनुसार काम हो. चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के उत्तराधिकारी हैं. बहुत सारी बातों को सोचकर प्रधानमंत्री जी ने निर्णय लिया है. तो वैसी हालत में पशुपति कुमार पारस को चाहिए कि वह अपने भतीजे को आशीर्वाद दें और उनके साथ होकर चलें" विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
"डूबती नाव पर सवार होने से बचें:" विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है. प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में सबका भविष्य सुरक्षित और बेहतर है. इस माहौल में जो अपने व्यक्ति लीक से हटेंगे, डूबती हुई नाव में बैठेंगे, वो भी जानते हैे कि उनका भविष्य क्या होगा ? युग बदलता है, जेनरेशन बदलती है तो लोगों को उसके साथ एडजस्ट भी करना चाहिए."
सीट बंटवारे में दरकिनार पशुपति पारसः बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहाल NDA में सीट बंटवारा हो गया है. जिसके अनुसार राज्य की 40 लोकसभा सीटों में 17 सीटें बीजेपी को और 16 सीटें जेडीयू को मिली हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपीआर को 5 सीट और कुशवाहा-मांझी को एक-एक सीट मिली है. यानी पारस के आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं दी गयी. जिससे नाराज पशुपति पारस ने मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ेंःलवली आनंद के लिए भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीट, रमा देवी का पत्ता साफ!