पटनाः हम अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर NDA में तकरार की बात को सिरे से नकार दिया है. मांझी ने कहा कि NDA में ऑल इज वेल है और 15 मार्च तक एक-एक चीज फाइनल हो जाएगी. मांझी ने कहा कि CAA कानून से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी, बल्कि इससे नागरिकता मिलेगी.
15 मार्च तक सब फाइनलः लोकसभा चुनाव को लेकर NDA में तकरार की बात पर जीतनराम मांझी ने कहा कि "कहीं कोई रार-तकरार नहीं है. सभी नेता आपस में मिल-बैठकर बात कर रहे हैं, बस आप धीरज रखिये! 15 मार्च तक सब फाइनल हो जाएगा. चिराग की नाराजगी के सवाल पर मांझी ने कहा कि कहीं कोई नाराज नहीं है. बीजेपी नेता लगातार सब लोगों के संपर्क में हैं और सब ठीक हो जाएगा."
"हमने कभी कुछ मांगा है क्या ?" नीतीश कैबिनेट के विस्तार में एक और मंत्री पद मांगने के सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि "हमने कभी कुछ मांगा है क्या ? हम किसी चीज में शर्त नहीं रखते हैं, जो मिल गया उसी पर काम करते हैं. कभी सीएम पद मांगा था लेकिन मिल गया, अब आपके जजमेंट पर छोड़ते हैं कि हमने कैसा काम किया थाा".
"पूरी तरह सक्षम हैं मोदी और शाह": जीतनराम मांझी ने कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी पूरी तरह सक्षम हैं और सारे विवाद को एकदम शांत कर देंगे और आप देखियेगा कि NDA में ऑल इज वेल है. हमलोग पूरी तरह मुस्तैद होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे."
"किसी की नागरिकता नहीं छिनेगा CAA:" पूर्व मुख्यमंत्री ने CAA लागू करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया. मांझी ने कहा कि "इसमें स्पष्ट किया गया है कि ये किसी से नागरिकता लेने के लिए नहीं है बल्कि ये नागरिकता देने के लिए है. चाहे अफगानिस्तान हो, चाहे बांग्लादेश हो, चाहे पाकिस्तान हो, वहां रहनेवाले अल्पसंख्यक जो दमन का शिकार होकर भारत आए हैं उनको नाृगरिकता देना जस्टिफाइड है."
NDA में सीट बंटवारा कब ?: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीट बंटवारे को लेकर NDA में तकरार की खबरें लगातार आ रही हैं. विशेष रूप से चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच बढ़ती रार NDA के लिए मुश्किल का सबब बनती जा रही है. इधर कुशवाहा और मांझी भी लोकसभा चुनाव के लिए सीट की मांग कर रहे हैं. जाहिर है इसे सुलझाना इतना आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें:'एनडीए में रहोगे तब ना चुनाव लड़ोगे', भतीजे चिराग को लेकर चाचा पशुपति का बड़ा दावा