ETV Bharat / state

'मोहम्मद लालू प्रसाद यादव भी बन जाएं फिर भी फायदा नहीं होगा' सम्राट चौधरी का आरजेडी सुप्रीमो पर तंज - Samrat Choudhary attacks Lalu - SAMRAT CHOUDHARY ATTACKS LALU

Samrat Choudhary Attacks Lalu: 1 जून को आखिरी चरण में 8 सीटों पर बिहार में वोटिंग होने वाली है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा जहां से लालू की बड़ी बेटी मीसा उम्मीदवार हैं. ऐसे में मंगलवार को लालू यादव ने इमारत-ए-शरिया, खानकाह-ए-मुजीबिया सहित कई इलाकों में जनसंपर्क और रोड शो किया. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि मोहम्मद लालू भी बन जाएंगे फिर भी कुछ नहीं होगा.

सम्राट चौधरी का लालू पर हमला
सम्राट चौधरी का लालू पर हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 12:47 PM IST

सम्राट चौधरी का लालू पर हमला (ETV Bharat)

पटना: बिहार में अंतिम चरण के मतदान को लेकर लगातार चुनाव प्रचार चल रहा है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार किया और पटना के फुलवारी क्षेत्र में कई मुस्लिम मोहल्ले में संपर्क यात्रा किया. फुलवारी शरीफ की इमारत-ए-शरिया में मुस्लिम धर्म गुरु से मुलाकात की. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत जारी है.

'मोहम्मद लालू भी बन जाएं खाता नहीं खुलेगा'- सम्राट: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अगर मोहम्मद लालू प्रसाद भी बन जाएंगे फिर भी बिहार में एक सीट पर भी खाता नहीं खुलने वाला है. जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को बिहार से एक भी सीट नहीं मिला था, इस बार भी राजद का वही हाल होने वाला है. बिहार की जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है और कहीं ना कहीं बिहार की जनता लगातार नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोटिंग कर रही है.

"महागठबंधन के नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं. कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. ये लोग किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं, बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. अंतिम चरण का मतदान बचा हुआ है और इस चरण में भी आठ में से 8 सीट बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को देने जा रही है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

टोपी पर सियासत तेज: दरअसल लालू यादव मंगलवार को सबसे पहले फुलवारी शरीफ के इमारत-ए-शरिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने नाजिम इमारत -ए-शरिया मौलाना शिबली कासमी से मुलाकात की. इमारत-ए-शरिया के बाद लालू यादव खानकाह मुजीबिया पहुंचे, जहां उन्होंने मौलाना मो. मिनाहजुद्दीन कादरी से भेंट की.फिर लालू ने पीर साहब हजरत मौलाना आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात की. इस दौरान लालू टोपी पहने हुए थे. इसको लेकर सियासत चरम पर है.

दांव पर लालू की प्रतिष्ठा: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर इस बार भी लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने एक बार फिर बीजेपी के रामकृपाल यादव खड़े हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था. ऐसे में लालू यहां पर चुनाव प्रचार की बागडोर संभाले हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- 'मोदी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार है जनता', तेज प्रताप का PM पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

सम्राट चौधरी का लालू पर हमला (ETV Bharat)

पटना: बिहार में अंतिम चरण के मतदान को लेकर लगातार चुनाव प्रचार चल रहा है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार किया और पटना के फुलवारी क्षेत्र में कई मुस्लिम मोहल्ले में संपर्क यात्रा किया. फुलवारी शरीफ की इमारत-ए-शरिया में मुस्लिम धर्म गुरु से मुलाकात की. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत जारी है.

'मोहम्मद लालू भी बन जाएं खाता नहीं खुलेगा'- सम्राट: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अगर मोहम्मद लालू प्रसाद भी बन जाएंगे फिर भी बिहार में एक सीट पर भी खाता नहीं खुलने वाला है. जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को बिहार से एक भी सीट नहीं मिला था, इस बार भी राजद का वही हाल होने वाला है. बिहार की जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है और कहीं ना कहीं बिहार की जनता लगातार नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोटिंग कर रही है.

"महागठबंधन के नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं. कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. ये लोग किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं, बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. अंतिम चरण का मतदान बचा हुआ है और इस चरण में भी आठ में से 8 सीट बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को देने जा रही है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

टोपी पर सियासत तेज: दरअसल लालू यादव मंगलवार को सबसे पहले फुलवारी शरीफ के इमारत-ए-शरिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने नाजिम इमारत -ए-शरिया मौलाना शिबली कासमी से मुलाकात की. इमारत-ए-शरिया के बाद लालू यादव खानकाह मुजीबिया पहुंचे, जहां उन्होंने मौलाना मो. मिनाहजुद्दीन कादरी से भेंट की.फिर लालू ने पीर साहब हजरत मौलाना आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात की. इस दौरान लालू टोपी पहने हुए थे. इसको लेकर सियासत चरम पर है.

दांव पर लालू की प्रतिष्ठा: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर इस बार भी लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने एक बार फिर बीजेपी के रामकृपाल यादव खड़े हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था. ऐसे में लालू यहां पर चुनाव प्रचार की बागडोर संभाले हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- 'मोदी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार है जनता', तेज प्रताप का PM पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.