छपरा: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव प्रचार के दौरान आज तीसरे दिन परसा विधानसभा में रोड शो किया. इस दौरान परसा के दरोगा राय चौक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया.
रोहिणी पर की गई फूलों की बारिश: इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से रोहिणी आचार्य पर फूलों की बारिश की. रोहिणी आचार्य ने कहा कि जितना प्यार मेरे पिता-माता,भाई को मिला है,वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है. रोहिणी का काफिला जिधर से निकला उधर सड़कें जाम हो गई. इस दौरान युवाओं के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी.
"मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती, लेकिन मैं मरते दम तक सारण व परसा की जनता की सेवा करूंगी.पिता लालू प्रसाद को मैंने किडनी दी है, सारण की जनता के लिए तो मेरी जान न्योछावर है."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी प्रत्याशी
जगह-जगह स्वागत: पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम,विधायक छोटेलाल राय,राजद नेता सुधांशु रंजन,जिलापार्षद विनोद राय,मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय,सुमन राय,युवा नेता अखिलेश राय,पूर्व प्रमुख लालमोहन राय,कुमार अशोक,वार्ड पार्षद सुनील राय सहित हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने रोड शो में जगह-जगह फूल माला पहना कर रोहिणी आचार्या का स्वागत किया.
यहां-यहां से गुजरा काफिला: इस दौरान परसा विधानसभा क्षेत्र के दरोगा राय चौक,सैदपुर चौक, सरायसाहो, माड़र बाजार स्थित विक्की राय के आवास पर दिघरा स्थित जिलापार्षद विनोद राय केआवास, बनकेरवा, परसौना, बारवे, दरिहरा, विधायक छोटेलाल राय के पैतृक आवास आदि स्थानों पर कार्यकता व अन्य ने जोरदार तरीके से राजद उम्मीदवार का स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं ने लगाए जिंदाबाद के नारे: रोड शो के दौरान राजद समर्थक राजद जिंदाबाद और लालू यादव जिंदाबाद के साथ साथ सारण सांसद कैसा हो,रोहिणी आचार्य जैसा हो के नारे लगा रहे थे. राजद कार्यकर्ता उत्साहित थे.रोड शो के कारण थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया था.
राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला: बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सारण लोकसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है. अब देखना यह होगा कि उनका यह अपार जन समर्थन वोटों में कितना बदल पाता है और वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी को हैट्रिक लगाने से रोहिणी रोक पाने में कितना सफल होती हैं.
बिहार में छह चरणों में लोकसभा चुनाव: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 4 जिलों में मतदान होंगे जिसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के जिले हैं.पहला चरण 19 अप्रैल 2024 को होगा. 26 अप्रैल को भी बिहार के 5 जिलों में मतदान होंगे. जिसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के जिले होंगे. 7 मई को तीसरा चरण का मतदान होगा. तीसरे चरण में झंझारपुर लोकसभा सीट, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में चुनाव होंगे. 13 मई को बिहार में चौथे चरण का मतदान होगा. चौथे चरण में भी 5 जिलों में मतदान होंगे. जिनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, सारण और हाजीपुर आएंगे.
20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग होगी. इस दिन सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर में मतदान होगा. 5 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज में लोकसभा के मतदान होंगे. छठे चरण में 8 जिलों में एकसाथ मतदान होंगे. वहीं जून को भी बिहार के 8 जिलों में मतदान होंगे जिसमें, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद जिलों का नाम हैं.