ETV Bharat / state

घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे डाक विभाग के रथ, पटना से किये गये रवाना - lok sabha election 2024

Postal Department Chariot: 2024 के लोकसभा चुनाव मेें मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा अब डाक विभाग ने उठाया है. जी हां, राजधानी पटना से बिहार डाक परिमंडल ने मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया जो राज्य के सभी 38 जिलों में जाएंगे और घर-घर दस्तक देकर लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे, पढ़िये पूरी खबर

घर-घर दस्तक देंगे डाक विभाग के मतदाता जागरूकता रथ
घर-घर दस्तक देंगे डाक विभाग के मतदाता जागरूकता रथ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 8:41 PM IST

पटनाः दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आम चुनाव के महापर्व का आगाज हो चुका है. लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का जिम्मा अब भारतीय डाक विभाग ने उठाया है. बिहार डाक परिमंडल ने राज्य के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजधानी पटना से मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया जो घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.

सभी 38 जिलों में जाएंगे मतदाता जागरूकता रथः बिहार डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने राजधानी पटना से हरी झंडी दिखाकर सभी मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया. ये रथ राज्य के सभी 38 जिलों में भ्रमण करेंगे और लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करेंगे. खास कर बुजुर्ग और फर्स्ट वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हालत में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.

घर-घर दस्तक देंगे डाक विभाग के मतदाता जागरूकता रथ
घर-घर दस्तक देंगे डाक विभाग के मतदाता जागरूकता रथ

"बिहार के मतदाताओं को सशक्त बनाने के लिए भारतीय डाक और चुनाव आयोग के सहयोग से जागरूकता रथ रवाना किया गया है. भारतीय डाक विभाग बिहार के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से और राष्ट्र की सेवा करने के लिए यह रथ रवाना किया है. मतदाताओं की जागरूक करने हेतु बिहार के हर जिले में डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है." अनिल कुमार, महाध्यक्ष, डाक विभाग

'लगातार अभियान चला रहा है डाक विभाग': अनिल कुमार ने बताया कि "मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डाक विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इसके लिए डाकघर में प्रत्येक पत्रों पर स्पेशल कैंसिलेशन स्टांप लगाया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रत्येक जिले में प्रभात फेरी, प्रत्येक डाकघर में पोस्ट एवं डिजिटल स्क्रीन पर जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है जिससे कि मतदाता अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र की सेवा कर सकें."

सात चरणों में है लोकसभा चुनावः बता दें कि बिहार में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी जबकि 1 जून को अंतिम चरण के वोट डाले जाएंगे. सभी 7 चरणों के चुनावी नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे, जिसके बाद ये फैसला होगा कि जनता-जनार्दन ने किसे जीत की माला पहनाई और किसके गले हार पड़ी.

ये भी पढेंःमसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर - Lok Sabha Elections 2024

ये भी पढ़ेंःछपरा में बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली, लोगों को दी गयी 'वोट के महत्व' की जानकारी - Bihar Diwas 2024

पटनाः दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आम चुनाव के महापर्व का आगाज हो चुका है. लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का जिम्मा अब भारतीय डाक विभाग ने उठाया है. बिहार डाक परिमंडल ने राज्य के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजधानी पटना से मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया जो घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.

सभी 38 जिलों में जाएंगे मतदाता जागरूकता रथः बिहार डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने राजधानी पटना से हरी झंडी दिखाकर सभी मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया. ये रथ राज्य के सभी 38 जिलों में भ्रमण करेंगे और लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करेंगे. खास कर बुजुर्ग और फर्स्ट वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हालत में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.

घर-घर दस्तक देंगे डाक विभाग के मतदाता जागरूकता रथ
घर-घर दस्तक देंगे डाक विभाग के मतदाता जागरूकता रथ

"बिहार के मतदाताओं को सशक्त बनाने के लिए भारतीय डाक और चुनाव आयोग के सहयोग से जागरूकता रथ रवाना किया गया है. भारतीय डाक विभाग बिहार के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से और राष्ट्र की सेवा करने के लिए यह रथ रवाना किया है. मतदाताओं की जागरूक करने हेतु बिहार के हर जिले में डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है." अनिल कुमार, महाध्यक्ष, डाक विभाग

'लगातार अभियान चला रहा है डाक विभाग': अनिल कुमार ने बताया कि "मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डाक विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इसके लिए डाकघर में प्रत्येक पत्रों पर स्पेशल कैंसिलेशन स्टांप लगाया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रत्येक जिले में प्रभात फेरी, प्रत्येक डाकघर में पोस्ट एवं डिजिटल स्क्रीन पर जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है जिससे कि मतदाता अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र की सेवा कर सकें."

सात चरणों में है लोकसभा चुनावः बता दें कि बिहार में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी जबकि 1 जून को अंतिम चरण के वोट डाले जाएंगे. सभी 7 चरणों के चुनावी नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे, जिसके बाद ये फैसला होगा कि जनता-जनार्दन ने किसे जीत की माला पहनाई और किसके गले हार पड़ी.

ये भी पढेंःमसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर - Lok Sabha Elections 2024

ये भी पढ़ेंःछपरा में बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली, लोगों को दी गयी 'वोट के महत्व' की जानकारी - Bihar Diwas 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.