ETV Bharat / state

'भले ही सांसद न बनूं, अस्पताल जरूर बनाऊंगा', बिहार के इस नेता को जरूर सुनिए - Anand Mishra - ANAND MISHRA

Former IPS Anand Mishra: आईपीएस की नौकरी से वीआरएस लेकर सियासत में आनेवाले आनंद मिश्रा ने बक्सर लोकसभा सीट की जंग को रोचक बना दिया है. आईपीएस के रूप में उनकी प्रभावी कार्यशैली ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है और उनके समर्थन में कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत है, बक्सर को बदलाव की जरूरत है, पढ़िये पूरी खबर

पूर्व IPS आनंद मिश्रा
पूर्व IPS आनंद मिश्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 3:05 PM IST

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के जिन खास सीटों पर सियासी पंडितों की नजर है उनमें एक बक्सर लोकसभा सीट भी है. दरअसल इस सीट पर बीजेपी ने अश्विनी चौबे को बेटिकट कर मिथिलेश तिवारी को अपना कैंडिडेट बनाया है वहीं आरजेडी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है लेकिन यहां से जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जो वीआरएस लेकर चुनावी सियासत में कूद पड़े हैं और बक्सर की जंग को रोचक बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त समर्थनः 2011 बैच के आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपनी नौकरी के दौरान असम के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में अपनी जगह बनाई थी. आईपीएस अधिकारी के रूप में उनकी कार्यशैली ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. नतीजा बक्सर की चुनावी जंग में कूदने के बाद आनंद मिश्रा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. आनंद मिश्रा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग कह रहे हैं कि बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत है. बक्सर को बदलाव की जरूरत है.

आनंद की एंट्री से जंग हुई रोचक
आनंद की एंट्री से जंग हुई रोचक

'हम एमपी बनीं ना बनीं हॉस्पिटल जरूर बनी': सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे वीडियो में आनंद मिश्रा अपनी मातृभाषा भोजपुरी में लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि " हम एमपी बनीं ना बनीं हॉस्पिटल जरूर बनी.इ रउआ समझ लीं. इ हमार बात बा,हम बतवनीं न,हमार बेवत न होई एम्ल ले आवे के लेकिन इ जरूर कि हमार मित्र दोस्त बा लोग, अफोर्डेबल हॉस्पिटल इ ना कि आदमी के वेंटिलेटर प चढ़ा के हम पइसा कमा लीं."

छपरा जिला के अकाउंट से डाला गया वीडियोः छपरा जिला के नाम से X सोशल अकाउंट पर आनंद मिश्रा के इस वीडियो को लोग पसंद तो कर ही रहे हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लेट्स इंस्पायर नाम के एक ग्रुप ने लिखा- "बक्सर के नतीजे काफी चौंकाने वाले इस बार होंगे.पूरा बक्सर आनंद मय हो रहा है.बदलाव का माहौल है पूरा क्षेत्र में. जय हो !

'नो बीजेपी नो इंडी अलायंस': एक यूजर ने लिखा कि " वो असम से आईपीएस की नौकरी छोड़कर बिहार को सुधारने आए हैं. अगर बिहारी अभी भी आनंद सर, मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर जैसे लोगों का साथ नहीं देंगे तो बिहारी...और ... लोग बीजेपी-आरजेडी करते-करते बिहार को बर्बाद कर देंगे, इसलिए सोच-समझकर वोट करें, नो बीजेपी, नो इंडी अलांयस, नो जेडीयू."

बक्सर लोकसभा सीट की जंग रोचक
बक्सर लोकसभा सीट की जंग रोचक

'बक्सर को सुधाकर की जरूरत': वहीं विकास मौर्य नाम के एक यूजर महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में भी कमेंट किया और लिखा कि "बक्सर को सुधाकर की जरूरत है जो किसानों के लिए अपना मंत्री पद त्याग दिया,सरकार मे रहते हुए सरकार का विरोध करता रहा."

दिलचस्प होगा बक्सर का 'बैटल': वैसे तो बक्सर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग आखिरी चरण में 1 जून को होगी लेकिन ये लोकसभा सीट अभी से हॉट बन चुकी है. इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं आरजेडी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की जगह इस बार उनके बेटे सुधाकर सिंह को बक्सर के 'बैटल' में उतार दिया है.

आनंद मिश्रा और ददन पहलवान बिगाड़ेंगे खेल !: बीजेपी और आरजेडी कैंडिडेट के अलावा जिन दो लोगों पर सबकी नजर है वो हैं पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और इलाके की सियासत में अपनी धाक रखनेवाले ददन यादव उर्फ ददन पहलवान. आनंद मिश्रा के ताल ठोकने के कारण जहां बीजेपी में बेचैनी है वहीं ददन पहलवान के चुनाव मैदान में उतरने के एलान ने आरजेडी कैंडिडेट के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

वीआरएस लेकर सियासत में आनेवाले आनंद मिश्रा
वीआरएस लेकर सियासत में आनेवाले आनंद मिश्रा

ब्राह्मण बहुल सीट है बक्सरः देश के उन गिने-चुने लोकसभा सीटों में एक बक्सर लोकसभा सीट भी है जिस पर ब्राह्मण वोटर्स सबसे ज्यादा हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा है. इसके बाद यादव 3.5 लाख और राजपूत वोटर्स भी 3 लाख हैं. साथ ही करीब ढाई लाख के आसपास भूमिहार और डेढ़ लाख के आसपास मुस्लिम वोटर्स भी हैं.

ये भी पढ़ेंःपूर्व IPS आनंद मिश्रा की एंट्री से रोचक हुई बक्सर की जंग, बढ़ी NDA और महागठबंधन की टेंशन - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःबक्सर के राजनीतिक मैदान पर एक और आईपीएस अधिकारी के नेता बनने का टूटा सपना, अब आगे क्या... - Lok Sabha Election 2024

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के जिन खास सीटों पर सियासी पंडितों की नजर है उनमें एक बक्सर लोकसभा सीट भी है. दरअसल इस सीट पर बीजेपी ने अश्विनी चौबे को बेटिकट कर मिथिलेश तिवारी को अपना कैंडिडेट बनाया है वहीं आरजेडी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है लेकिन यहां से जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जो वीआरएस लेकर चुनावी सियासत में कूद पड़े हैं और बक्सर की जंग को रोचक बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त समर्थनः 2011 बैच के आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपनी नौकरी के दौरान असम के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में अपनी जगह बनाई थी. आईपीएस अधिकारी के रूप में उनकी कार्यशैली ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. नतीजा बक्सर की चुनावी जंग में कूदने के बाद आनंद मिश्रा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. आनंद मिश्रा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग कह रहे हैं कि बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत है. बक्सर को बदलाव की जरूरत है.

आनंद की एंट्री से जंग हुई रोचक
आनंद की एंट्री से जंग हुई रोचक

'हम एमपी बनीं ना बनीं हॉस्पिटल जरूर बनी': सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे वीडियो में आनंद मिश्रा अपनी मातृभाषा भोजपुरी में लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि " हम एमपी बनीं ना बनीं हॉस्पिटल जरूर बनी.इ रउआ समझ लीं. इ हमार बात बा,हम बतवनीं न,हमार बेवत न होई एम्ल ले आवे के लेकिन इ जरूर कि हमार मित्र दोस्त बा लोग, अफोर्डेबल हॉस्पिटल इ ना कि आदमी के वेंटिलेटर प चढ़ा के हम पइसा कमा लीं."

छपरा जिला के अकाउंट से डाला गया वीडियोः छपरा जिला के नाम से X सोशल अकाउंट पर आनंद मिश्रा के इस वीडियो को लोग पसंद तो कर ही रहे हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लेट्स इंस्पायर नाम के एक ग्रुप ने लिखा- "बक्सर के नतीजे काफी चौंकाने वाले इस बार होंगे.पूरा बक्सर आनंद मय हो रहा है.बदलाव का माहौल है पूरा क्षेत्र में. जय हो !

'नो बीजेपी नो इंडी अलायंस': एक यूजर ने लिखा कि " वो असम से आईपीएस की नौकरी छोड़कर बिहार को सुधारने आए हैं. अगर बिहारी अभी भी आनंद सर, मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर जैसे लोगों का साथ नहीं देंगे तो बिहारी...और ... लोग बीजेपी-आरजेडी करते-करते बिहार को बर्बाद कर देंगे, इसलिए सोच-समझकर वोट करें, नो बीजेपी, नो इंडी अलांयस, नो जेडीयू."

बक्सर लोकसभा सीट की जंग रोचक
बक्सर लोकसभा सीट की जंग रोचक

'बक्सर को सुधाकर की जरूरत': वहीं विकास मौर्य नाम के एक यूजर महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में भी कमेंट किया और लिखा कि "बक्सर को सुधाकर की जरूरत है जो किसानों के लिए अपना मंत्री पद त्याग दिया,सरकार मे रहते हुए सरकार का विरोध करता रहा."

दिलचस्प होगा बक्सर का 'बैटल': वैसे तो बक्सर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग आखिरी चरण में 1 जून को होगी लेकिन ये लोकसभा सीट अभी से हॉट बन चुकी है. इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं आरजेडी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की जगह इस बार उनके बेटे सुधाकर सिंह को बक्सर के 'बैटल' में उतार दिया है.

आनंद मिश्रा और ददन पहलवान बिगाड़ेंगे खेल !: बीजेपी और आरजेडी कैंडिडेट के अलावा जिन दो लोगों पर सबकी नजर है वो हैं पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और इलाके की सियासत में अपनी धाक रखनेवाले ददन यादव उर्फ ददन पहलवान. आनंद मिश्रा के ताल ठोकने के कारण जहां बीजेपी में बेचैनी है वहीं ददन पहलवान के चुनाव मैदान में उतरने के एलान ने आरजेडी कैंडिडेट के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

वीआरएस लेकर सियासत में आनेवाले आनंद मिश्रा
वीआरएस लेकर सियासत में आनेवाले आनंद मिश्रा

ब्राह्मण बहुल सीट है बक्सरः देश के उन गिने-चुने लोकसभा सीटों में एक बक्सर लोकसभा सीट भी है जिस पर ब्राह्मण वोटर्स सबसे ज्यादा हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा है. इसके बाद यादव 3.5 लाख और राजपूत वोटर्स भी 3 लाख हैं. साथ ही करीब ढाई लाख के आसपास भूमिहार और डेढ़ लाख के आसपास मुस्लिम वोटर्स भी हैं.

ये भी पढ़ेंःपूर्व IPS आनंद मिश्रा की एंट्री से रोचक हुई बक्सर की जंग, बढ़ी NDA और महागठबंधन की टेंशन - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःबक्सर के राजनीतिक मैदान पर एक और आईपीएस अधिकारी के नेता बनने का टूटा सपना, अब आगे क्या... - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 18, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.