ETV Bharat / state

'देख नहीं सकता तो क्या हुआ, वोट जरूर डालूंगा', मुजफ्फरपुर में नेत्रहीन मतदाता ने किया मतदान - Voting in Muzaffarpur - VOTING IN MUZAFFARPUR

LOK SABHA ELECTION 2024: मुजफ्फरपुर में वोटिंग जारी है. इस दौरान लोकतंत्र के कई रंग देखने को मिले. कहीं नेत्रहीन ने तो कहीं बुजुर्गों ने मतदान किया. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली मतदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नेत्रहीन ने किया मतदान
नेत्रहीन ने किया मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 11:03 AM IST

Updated : May 20, 2024, 12:21 PM IST

मुजफ्फरपुर में वोटिंग जारी (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के पांच सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी,सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में मतदान चल रहा है. शहरी से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता उत्साहित नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सकरा, बोचहां, गायघाट समेत अन्य विधानसभा में मतादाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. माड़ीपुर के पथ निर्माण विभाग रोड स्थित मतदान केंद्र पर नेत्रहीन और बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा.

नेत्रहीन ने किया मतदान: दिव्यांगों को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए स्वीप आइकॉन लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि नेत्रहीन मतदाता मलक कुमार अपनी मन की आंखों से आने वाली सरकार को देख पा रहे हैं और नए सरकार की निर्माण में अहम रोल निभा रहे हैं.

"यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. देश में सरकार चुनने के लिए हमारी भागीदारी होनी आवश्यक है. इसी को लेकर मैं वोट डालने पहुंचा हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें."- मलक कुमार, नेत्रहीन मतदाता

मुजफ्फरपुर के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता की तस्वीर
मुजफ्फरपुर के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता की तस्वीर (ETV Bharat)

85 वर्षीय बुजुर्ग ने भी डाला वोट: पांचवें चरण में भी महिला मतदाताओं के बीच खासा उत्साह है. वहीं, शहरी क्षेत्र में सुबह के नौ बजे तक मतदाताओं की कम भीड़ देखने को मिली. फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर बुजुर्ग महिला भी वोट डालने पहुंच रही हैं. 85 वर्षीय नगिंद्री देवी अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंची. वे सकरा की रहने वाली हैं

बेटे और बहू के साथ वोट डालने पहुंची हूं. चलने में दिक्कत है लेकिन, वोट डालना भी जरूरी था.- नगिंद्री देवी, बुजुर्ग मतदाता

मतदान को लेकर दिखा उत्साह: वहीं, शहर के बड़ी करबला निवासी 74 वर्षीय हुस्ना बानो भी मतदान केंद्र पहुंची. वे शहर के कंपनी बाग स्थित मॉडल बूथ पर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि पैर में तकलीफ है. लेकिन, वोट भी जरूरी है. वे सबसे पहले सुबह में उठी, नमाज पढ़ी. इसके बाद वोट डालने पहुंची.

फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली दिव्या चौधरी
फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली दिव्या चौधरी (ETV Bharat)

दिव्या चौधरी को प्रशस्ति पत्र: इधर, सकरा मध्य विद्यालय बूथ नंबर 102 को पिंक बूथ बनाया गया है. सभी मतदान कर्मी महिला हैं. वोटरों में सुबह से काफी उत्साह दिख रहा है. पिंक बूथ पर भी वोटिंग के लिए लम्बी कतारें लगी रहीं. फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली दिव्या चौधरी को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में डाला वोट, करणपुरा बूथ पर बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे मतदाता - VOTING IN HAJIPUR

मुजफ्फरपुर में वोटिंग जारी (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के पांच सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी,सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में मतदान चल रहा है. शहरी से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता उत्साहित नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सकरा, बोचहां, गायघाट समेत अन्य विधानसभा में मतादाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. माड़ीपुर के पथ निर्माण विभाग रोड स्थित मतदान केंद्र पर नेत्रहीन और बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा.

नेत्रहीन ने किया मतदान: दिव्यांगों को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए स्वीप आइकॉन लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि नेत्रहीन मतदाता मलक कुमार अपनी मन की आंखों से आने वाली सरकार को देख पा रहे हैं और नए सरकार की निर्माण में अहम रोल निभा रहे हैं.

"यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. देश में सरकार चुनने के लिए हमारी भागीदारी होनी आवश्यक है. इसी को लेकर मैं वोट डालने पहुंचा हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें."- मलक कुमार, नेत्रहीन मतदाता

मुजफ्फरपुर के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता की तस्वीर
मुजफ्फरपुर के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता की तस्वीर (ETV Bharat)

85 वर्षीय बुजुर्ग ने भी डाला वोट: पांचवें चरण में भी महिला मतदाताओं के बीच खासा उत्साह है. वहीं, शहरी क्षेत्र में सुबह के नौ बजे तक मतदाताओं की कम भीड़ देखने को मिली. फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर बुजुर्ग महिला भी वोट डालने पहुंच रही हैं. 85 वर्षीय नगिंद्री देवी अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंची. वे सकरा की रहने वाली हैं

बेटे और बहू के साथ वोट डालने पहुंची हूं. चलने में दिक्कत है लेकिन, वोट डालना भी जरूरी था.- नगिंद्री देवी, बुजुर्ग मतदाता

मतदान को लेकर दिखा उत्साह: वहीं, शहर के बड़ी करबला निवासी 74 वर्षीय हुस्ना बानो भी मतदान केंद्र पहुंची. वे शहर के कंपनी बाग स्थित मॉडल बूथ पर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि पैर में तकलीफ है. लेकिन, वोट भी जरूरी है. वे सबसे पहले सुबह में उठी, नमाज पढ़ी. इसके बाद वोट डालने पहुंची.

फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली दिव्या चौधरी
फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली दिव्या चौधरी (ETV Bharat)

दिव्या चौधरी को प्रशस्ति पत्र: इधर, सकरा मध्य विद्यालय बूथ नंबर 102 को पिंक बूथ बनाया गया है. सभी मतदान कर्मी महिला हैं. वोटरों में सुबह से काफी उत्साह दिख रहा है. पिंक बूथ पर भी वोटिंग के लिए लम्बी कतारें लगी रहीं. फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली दिव्या चौधरी को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में डाला वोट, करणपुरा बूथ पर बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे मतदाता - VOTING IN HAJIPUR

Last Updated : May 20, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.