ETV Bharat / state

कांग्रेस का न कोई गठ है, न बंधन, ये भानुमति का कुनबा है, प्रदेश में भाजपा की शत प्रतिशत हैट्रिक लगेगी - विनय सहस्त्रबुद्धे - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरीके से दमखम के साथ मैदान में है. संगठनात्मक रणनीति के साथ आगे बढ़ रही भाजपा हैट्रिक लगाने को लेकर तैयार है. कांग्रेस के गठबंधन और निर्दलीयों के बीच भाजपा के लिए मिशन 25 कितना मुश्किल है इसको लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से Etv भारत के वरिष्ठ संवाददाता जसवंत सिंह ने खास बात की.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 11:35 AM IST

प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से खास बातचीत

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग में अब 5 दिन से भी कम का वक्त बचा है. चुनाव को लेकर चुनावी समर पूरे चरम पर है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे के साथ-साथ बयान बाजी भी आसमान पर है. विजय रथ पर सवार बीजेपी इस बार राजस्थान में हैट्रिक लगाने की तैयारी में है तो, वहीं कांग्रेस गठबंधन के सहारे अपना खाता खुलने की उम्मीद कर रही है. दोनों ही पार्टियों के अपने-अपने दावे और मुद्दे हैं. इन सबके बीच बीजेपी में संगठनात्मक रणनीति के साथ कमजोर सीटों पर भी जीत की रहा आसान करना चाह रहीहै. क्या इस बार बीजेपी अपनी हैट्रिक लगा पाएगी ? क्या मिशन 25 पूरा होगा ? क्या निर्दलीयों की वजह से जीत का गणित बिगड़ेगा ? यम सब सवालों को लेकर Etv भारत ने प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से खास बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस का न कोई गठ है, न बंधन,ये भानुमति का कुनबा है, कोई भी मन से चुनाव नहीं लड़ रही है, प्रदेश में भाजपा की शत प्रतिशत हैट्रिक लगेगी.

कांग्रेस भानुमति का कुनबा : प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि धीरे-धीरे वातावरण यहां बन रहा है. जहां-जहां मीडिया कहता था कि यहां भाजपा थोड़ा सा चुनाव में चुनौती का सामना कर रही है, अब मैं मानता हूं कि उस स्थिति को पार करते हुए भाजपा शत प्रतिशत हैट्रिक करने की स्थिति में जा रहे हैं. जिन सीटों पर चुनौती की स्थिति बनी हुई थी अब वहां पार्टी जीत की तरफ बढ़ रही है. बीजेपी के 'मिशन 25' को लेकर पूछे सवाल पर सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि कांग्रेस का न गठ है, न कोई बंधन है. कांग्रेस तो ऐसा ही एक भानुमति का कुनबा हो गया है. वहां के लोग मन से चुनाव नहीं लड़ रहे. उनको पता है कि चुनाव में हमारी हार सुनिश्चित है, तो ऐसी स्थिति में एक बेमन से चुनाव लड़ने वाली पार्टी किस पद्धति से भारतीय जनता पार्टी का सामना कर पाएगी.

पढ़ें: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP Manifesto Launch

सभी 25 सीटों पर होगी जीत : विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी पार्टी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस बार हैट्रिक होनी है, बिल्कुल तीसरी बार भी शत प्रतिशत हम यहां पर सभी 25 सीटों को जीत रहे हैं. जीत का मर्जिन ज्यादा होगा. कहीं भी कोई इस बात में संदेह नही की हैट्रिक नहीं होने वाली. राजस्थान में कुछ सीटों पर मिल रहे चुनौती के सवाल पर सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे हर प्रदेश में हो रहे हैं , इस लिए उनके दौरे को किसी प्रदेश विशेष के साथ जोड़ना ये गलत है. प्रधानमंत्री इसमें विश्वास करते हैं की जनता के पास जाकर हमने अपने काम का हिसाब दे. जनता को बताएं कि हमने क्या वादा किया और हमने कितना पूरा किया. इसलिए पीएम मोदी लगातार इतने प्रवास कर रहे हैं. हर जगह कार्यकर्ताओं से भी और लोगों से भी बात कर रहे हैं तो, मैं मानता हूं कि हमारी सदा की पद्धति है , फिर विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव हो. हम वोटरों को कभी टेकन फॉर ग्रांटेड नहीं करते, हम उनके विश्वास की इज्जत करते हैं और उन्होंने अगर हमें वोट दिया है तो काम का रिपोर्ट देना हमारा काम है. वही काम हमारे मुखिया के नाते प्रधानमंत्री कर रहे हैं..

पढ़ें: रूपाला के बयान की आग पहुंची राजस्थान, डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी ने केंद्रीय राजपूत नेताओं का लिया सहारा - Rupala Statement On Rajput

हर चुनौती से लड़ने को तैयार: कांग्रेस संविधान पर खतरे की बात करती है के सवाल पर विनय सहस्त्रबुद्दे ने कहा कि संविधान के बारे में सबसे श्रद्धा मन में रखते हुए अगर काम किस दल ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है. संविधान निर्माता की अपेक्षा थी की धारा 370 को हटाया जाए, इसको लेकर किसने किया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हटाया. संविधान निर्माता चाहते थे कि समान नागरिक कानून लागू हो, उसे दिशा में कम उठाया किसने ? हमने उठाया , ट्रिपल तलाक को समाप्त कर दिया , तो बाबा साहब अंबेडकर की और संविधान निर्माता की जो उम्मीद थी उनके ऊपर काम करने का दायित्व हमने लिया था और उसे पर खड़े उतरे हैं. मैं मानता हूं कि इसके बारे में कोई संदेह नही होना चाहिए कि संविधान को मानते हुए देश को आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार कर रही है. बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर सवाल पूछने पर सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हमारे लिए हर सीट चुनौती वाली होती है. हर सीट को भाजपा चुनौती के तौर पर लेकर ही काम करती है. बाड़मेर सीट को अलग क्यों करते हैं ? हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत भी हमारे पास होती है.

प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से खास बातचीत

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग में अब 5 दिन से भी कम का वक्त बचा है. चुनाव को लेकर चुनावी समर पूरे चरम पर है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे के साथ-साथ बयान बाजी भी आसमान पर है. विजय रथ पर सवार बीजेपी इस बार राजस्थान में हैट्रिक लगाने की तैयारी में है तो, वहीं कांग्रेस गठबंधन के सहारे अपना खाता खुलने की उम्मीद कर रही है. दोनों ही पार्टियों के अपने-अपने दावे और मुद्दे हैं. इन सबके बीच बीजेपी में संगठनात्मक रणनीति के साथ कमजोर सीटों पर भी जीत की रहा आसान करना चाह रहीहै. क्या इस बार बीजेपी अपनी हैट्रिक लगा पाएगी ? क्या मिशन 25 पूरा होगा ? क्या निर्दलीयों की वजह से जीत का गणित बिगड़ेगा ? यम सब सवालों को लेकर Etv भारत ने प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से खास बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस का न कोई गठ है, न बंधन,ये भानुमति का कुनबा है, कोई भी मन से चुनाव नहीं लड़ रही है, प्रदेश में भाजपा की शत प्रतिशत हैट्रिक लगेगी.

कांग्रेस भानुमति का कुनबा : प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि धीरे-धीरे वातावरण यहां बन रहा है. जहां-जहां मीडिया कहता था कि यहां भाजपा थोड़ा सा चुनाव में चुनौती का सामना कर रही है, अब मैं मानता हूं कि उस स्थिति को पार करते हुए भाजपा शत प्रतिशत हैट्रिक करने की स्थिति में जा रहे हैं. जिन सीटों पर चुनौती की स्थिति बनी हुई थी अब वहां पार्टी जीत की तरफ बढ़ रही है. बीजेपी के 'मिशन 25' को लेकर पूछे सवाल पर सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि कांग्रेस का न गठ है, न कोई बंधन है. कांग्रेस तो ऐसा ही एक भानुमति का कुनबा हो गया है. वहां के लोग मन से चुनाव नहीं लड़ रहे. उनको पता है कि चुनाव में हमारी हार सुनिश्चित है, तो ऐसी स्थिति में एक बेमन से चुनाव लड़ने वाली पार्टी किस पद्धति से भारतीय जनता पार्टी का सामना कर पाएगी.

पढ़ें: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP Manifesto Launch

सभी 25 सीटों पर होगी जीत : विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी पार्टी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस बार हैट्रिक होनी है, बिल्कुल तीसरी बार भी शत प्रतिशत हम यहां पर सभी 25 सीटों को जीत रहे हैं. जीत का मर्जिन ज्यादा होगा. कहीं भी कोई इस बात में संदेह नही की हैट्रिक नहीं होने वाली. राजस्थान में कुछ सीटों पर मिल रहे चुनौती के सवाल पर सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे हर प्रदेश में हो रहे हैं , इस लिए उनके दौरे को किसी प्रदेश विशेष के साथ जोड़ना ये गलत है. प्रधानमंत्री इसमें विश्वास करते हैं की जनता के पास जाकर हमने अपने काम का हिसाब दे. जनता को बताएं कि हमने क्या वादा किया और हमने कितना पूरा किया. इसलिए पीएम मोदी लगातार इतने प्रवास कर रहे हैं. हर जगह कार्यकर्ताओं से भी और लोगों से भी बात कर रहे हैं तो, मैं मानता हूं कि हमारी सदा की पद्धति है , फिर विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव हो. हम वोटरों को कभी टेकन फॉर ग्रांटेड नहीं करते, हम उनके विश्वास की इज्जत करते हैं और उन्होंने अगर हमें वोट दिया है तो काम का रिपोर्ट देना हमारा काम है. वही काम हमारे मुखिया के नाते प्रधानमंत्री कर रहे हैं..

पढ़ें: रूपाला के बयान की आग पहुंची राजस्थान, डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी ने केंद्रीय राजपूत नेताओं का लिया सहारा - Rupala Statement On Rajput

हर चुनौती से लड़ने को तैयार: कांग्रेस संविधान पर खतरे की बात करती है के सवाल पर विनय सहस्त्रबुद्दे ने कहा कि संविधान के बारे में सबसे श्रद्धा मन में रखते हुए अगर काम किस दल ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है. संविधान निर्माता की अपेक्षा थी की धारा 370 को हटाया जाए, इसको लेकर किसने किया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हटाया. संविधान निर्माता चाहते थे कि समान नागरिक कानून लागू हो, उसे दिशा में कम उठाया किसने ? हमने उठाया , ट्रिपल तलाक को समाप्त कर दिया , तो बाबा साहब अंबेडकर की और संविधान निर्माता की जो उम्मीद थी उनके ऊपर काम करने का दायित्व हमने लिया था और उसे पर खड़े उतरे हैं. मैं मानता हूं कि इसके बारे में कोई संदेह नही होना चाहिए कि संविधान को मानते हुए देश को आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार कर रही है. बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर सवाल पूछने पर सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हमारे लिए हर सीट चुनौती वाली होती है. हर सीट को भाजपा चुनौती के तौर पर लेकर ही काम करती है. बाड़मेर सीट को अलग क्यों करते हैं ? हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत भी हमारे पास होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.