मधुबनी: बिहार के तीसरे चरण में आज पांच सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इसके तहत झंझारपुर लोकसभा सीट पर भी वोट डाले गए. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुए. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. बिहार के जिन पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुए उसमें सबसे कम झंझारपुर में वोटिंग हुई. यहां कुल 55.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Jhanjharpur Lok Sabha Seat Voting Updates:
- झंझारपुर में शाम 6 बजे तक 55.50 प्रतिशत मतदान
- झंझारपुर में शाम 5 बजे तक 52.29 प्रतिशत मतदान
- झंझारपुर में दोपहर 3 बजे तक 42.94 प्रतिशत मतदान
- झंझारपुर में 1 बजे तक 34.94 प्रतिशत मतदान
- झंझारपुर में बूथ संख्या 117 और 118 पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, मतदाताओं को समझाने में जुटे अधिकारी
- झंझारपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 22.39 प्रतिशत मतदान
- झंझारपुर लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 10.41 प्रतिशत मतदान
- केजरीवाल उच्च विद्यालय पिंक बूथ संख्या 100 पर पहली बार मतदान करती फर्स्ट वोटर.
- झंझारपुर में JDU राज्यसभा सांसद संजय झा ने किया मतदान.
- मधुबनी के अलपुरा में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देर से शुरू.
- मधुबनी के अलपुरा में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देर से शुरू.
- झंझारपुर बूथ संख्या 235 पर 7.30 बजे तक नहीं हुआ मतदान, मशीन खराब की सूचना.
- झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में बूथ पर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
- शहरी क्षेत्रों में भी वोटर्स के आने का सिलसिला जारी
- ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़
- सुबह 7 बजे से झंझारपुर लोकसभी सीट पर मतदान शुरू
झंझारपुर में मतदान खत्म: कुल 2035 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबंद्ध है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तनाती की गई है. ।227 सेक्टर दंडाधिकारी, 35 जोनल दंडाधिकारी, 6 सुपर जोनल अधिकारी को लगाया गया है.
कुल 6 विधानसभा क्षेत्र: झंझारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 2003040 हैं, जिसमें 1045444 पुरुष मतदाता हैं और 95750 7 महिला मतदाता हैं. वहीं 89 अन्य मतदाता हैं. लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा खजौली ,बाबू बड़ी, राजनगर ,झंझारपुर, फुलपरास और लौकहा है.
त्रिकोणीय मुकाबला: झंझारपुर की इस लड़ाई को गुलाब यादव जो हाथी (बीएसपी) पर सवार होकर इस लोकसभा सीट पर फतह की ख्वाहिश रखते हैं, त्रिकोणीय बना रहे हैं. झंझारपुर सीट की इस त्रिकोणीय लड़ाई के तीनों किरदार बहुत दिलचस्प हैं. जदयू के निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने क्षेत्र में काम नहीं किया हैं, जो भी काम हुआ है नरेंद्र मोदी और हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने किया है.
जातिगत समीकरण: जातिगत आधार पर इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 20% यादव हैं, इसके बाद 15% ब्राह्मण और 35%पिछड़ा- अत्यंत पिछड़ी जातियां हैं. इस क्षेत्र में मुस्लिमों का भी 15 फीसदी वोट है, जिसमें वैश्य समुदाय के मतदाताओं की भी लगभग इतनी ही संख्या है. क्षेत्र पर अधिक पिछड़ा का दबदबा रहा है.
रामप्रीत मंडल Vs सुमन महासेठ: लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय है. एनडीए के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल, महागठबंधन के वीआईपी उम्मीदवार सुमन महासेठ और बसपा के गुलाब यादव के आने से मुकाबला बेहद ही दिलचस्प हो गया है. बहरहाल अब देखना है कि जनता किसे जीत का ताज पहनाती है.
ये भी पढ़ें: