ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ कार्रवाई : 64 पुलिस टीमों ने 250 स्थानों पर दबिश देकर 228 लोगों को किया गिरफ्तार - Dholpur Police Action - DHOLPUR POLICE ACTION

Big Action on Criminals, धौलपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. शनिवार को 64 पुलिस टीमों ने 250 स्थानों पर दबिश देकर 228 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि करीब 400 के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की गई.

Dholpur Police Action
Dholpur Police Action
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 6:51 PM IST

धौलपुर. जिले के सभी पुलिस थानों की टीम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भय मुक्त संपन्न कराने के लिए अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के सभी पुलिस थानों की 64 पुलिस टीमों ने 250 जगहों पर दबिश देकर 228 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधी, बदमाश, बजरी माफिया, शराब माफिया एवं हथियार तस्कर शामिल हैं.

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले भर में वांछित अपराधी, बदमाश, शराब माफिया, हथियार तस्कर, खनन माफिया आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 300 पुलिस के अधिकारियों ने हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 228 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 14 हिस्ट्रीशीटर, 8 आदतन अपराधी और एक हार्डकोर अपराधी शामिल हैं.

पढ़ें : ऑपरेशन निर्भय : पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने भरतपुर संभाग में 36 घंटे में 1 हजार स्थानों पर दबिश देकर दबोचे 741 अपराधी - Operation Nirbhay In Bharatpur

इसके अलावा पुलिस ने तीन अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा मतदान को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है.

अभियान से अपराधियों में मची खलबली : शनिवार को पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से अपराधी एवं असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई. शुक्रवार रात्रि सहित पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी थी. शनिवार को पुलिस की सभी पुलिस थानों की टीम के साथ क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम एवं कोबरा टीम भी लगातार अभियान में सक्रिय रही. पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों में खलबली का माहौल देखा गया. हालांकि, कुछ अपराधी किस्म के लोग अभियान के दौरान भागने में कामयाब रहे.

धौलपुर. जिले के सभी पुलिस थानों की टीम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भय मुक्त संपन्न कराने के लिए अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के सभी पुलिस थानों की 64 पुलिस टीमों ने 250 जगहों पर दबिश देकर 228 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधी, बदमाश, बजरी माफिया, शराब माफिया एवं हथियार तस्कर शामिल हैं.

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले भर में वांछित अपराधी, बदमाश, शराब माफिया, हथियार तस्कर, खनन माफिया आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 300 पुलिस के अधिकारियों ने हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 228 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 14 हिस्ट्रीशीटर, 8 आदतन अपराधी और एक हार्डकोर अपराधी शामिल हैं.

पढ़ें : ऑपरेशन निर्भय : पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने भरतपुर संभाग में 36 घंटे में 1 हजार स्थानों पर दबिश देकर दबोचे 741 अपराधी - Operation Nirbhay In Bharatpur

इसके अलावा पुलिस ने तीन अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा मतदान को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है.

अभियान से अपराधियों में मची खलबली : शनिवार को पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से अपराधी एवं असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई. शुक्रवार रात्रि सहित पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी थी. शनिवार को पुलिस की सभी पुलिस थानों की टीम के साथ क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम एवं कोबरा टीम भी लगातार अभियान में सक्रिय रही. पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों में खलबली का माहौल देखा गया. हालांकि, कुछ अपराधी किस्म के लोग अभियान के दौरान भागने में कामयाब रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.