पटना: हाईकोर्ट पटना में 13 जुलाई 2024 को लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें सामान्य अदालती व्यवस्था के ऊपर से मुकदमों का बोझ कम करने के लोक अदालत का विकल्प लाया गया है.
पटना हाईकोर्ट में लोक अदालत का आयोजन: इस लोक अदालत में जस्टिस अंजनी कुमार शरण,जस्टिस प्रभात कुमार सिंह,जस्टिस नवनीत कुमार पाण्डेय व जस्टिस संदीप कुमार विभिन्न मामलों पर उस दिन सुनवाई करेंगे. उनकी सहायता के लिए वकील भी उनके साथ बेंच में इन मामलों पर सुनवाई करेंगे.
इन मामलों का होगा निपटारा: इन मामलों में पोस्ट रिटायरमेंट,अवमानना वाद, मोटर व्हीकल एक्ट,मिसलेनियस अपील आदि पर लोक अदालत में सुनवाई की जाएगी. इसमें दोनो पक्षों की सहमति से अदालतें समाधान निकालने का प्रयास करती हैं.आज जस्टिस अंजनी कुमार शरण,जस्टिस प्रभात कुमार सिंह,जस्टिस नवनीत कुमार पाण्डेय और जस्टिस संदीप कुमार ने लोक अदालत से सम्बन्धित लगभग दो सौ मामलों पर प्रारंभिक सुनवाई की.
13 जुलाई को होगी सुनवाई: इनमें कई मामलों की सुनवाई 13 जुलाई,2024 को की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट समेत देश के विभिन्न अदालतों में बड़ी संख्या में सुनवाई के लिए मामले लंबित है. इनकी संख्या चार करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है.वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि देश की अदालतों में इतनी बड़ी तादाद में मुकदमे सुनवाई के लिए लंबित है.
इसी समस्या से निपटने के लोक अदालत की व्यवस्था का विकल्प लाया गया, लेकिन लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है. इससे लोक अदालत की व्यवस्था की उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लगा है.
यह भी पढ़ें- मसौढ़ी सिविल कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, दो बेंच पर बैंक सेटेलमेंट, लोन, कर्ज माफी जैसे मामलों का निपटारा