डीडवाना. मकराना के बोरावड़ से चावंडिया गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी भरने से आमजन परेशान नजर आ रहे हैं. हर बारिश में समस्या होने और प्रशासन को बार-बार जानकारी देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर नाराज लोगों ने रविवार को रास्ते पर जाम लगा दिया. गणेश कॉलोनी के नागरिकों ने बताया कि इस रास्ते पर बरसात के मौसम में पानी भर जाने से कई बार बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं. वहीं कॉलोनी में आवाजाही के रास्ते अवरुद्ध हो जाते हैं. इस समस्या को लेकर पिछले वर्ष आंदोलन करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने आधे रास्ते पर सड़क का लेवल ऊपर करवा दिया था, जिससे समस्या का समाधान होने के स्थान पर समस्या बढ़ गई.
इस रास्ते को दुरुस्त करवाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या समाधान करवाने का आग्रह किया, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ. शनिवार की बारिश में रास्ते पर पानी भर जाने और रास्ता अवरुद्ध हो जाने से नागरिकों ने चावंडिया रोड़ पर जाम लगाकर कॉलोनी के रास्ते बंद कर दिए. दोपहर 12:30 बजे तक कोई कर्मचारी-अधिकारी रास्ता खुलवाने और प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने नहीं पहुंचा. इसके कारण वाहन चालकों को डायवर्ट रास्ते से होकर अपने गंतव्य को जाना पड़ा.
पढ़ें: पेयजल किल्लत को लेकर बालोतरा के वार्ड 18 की महिलाओं ने किया रास्ता जाम - Road jam over water crisis
वहीं दो घंटे बाद मकराना तहसीलदार यादवेंद्र यादव, मकराना पंचायत प्रधान सुमिता भींचर, विकास अधिकारी हापूराम व मकराना थाने के हेड कांस्टेबल चेनाराम की समझाइश व उचित आश्वासन के बाद जाम खोला गया. जिसके बाद आवागमन शुरू हो पाया. इस दौरान रामेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, विक्रम सिंह, कैलाश सिंह राजपुरोहित, सुरेश पारीक, ईश्वर सिंह, नंद लाल माली, भीख चंद सैनी, कृष्ण सैनी, दीपक सिंघाडिया, लोकेश, सुरेश वैष्णव, मनीष सैनी, कुलदीप सिंह, अजय सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.