जयपुर. 'जागो जयपुर जगमग जयपुर' अभियान के तहत रविवार को ऐतिहासिक नाहरगढ़ किले के परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. 3 घंटे तक चले सफाई अभियान में पांच ट्रैक्टर और आठ हूपर कचरा इकट्ठा किया गया. इस दौरान देसी-विदेशी पर्यटकों ने भी हाथ में झाड़ू थामकर सफाई अभियान में योगदान दिया. वहीं, नाहरगढ़ जाने वाले लोगों को डस्टबिन बैग भी बांटे गए.
हेरिटेज निगम के जागो जयपुर जगमग जयपुर अभियान के तहत रविवार को स्वच्छता प्रहरी नाहरगढ़ पर जुटे. हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि वन विभाग और नाहरगढ़ महल प्रशासन के सहयोग से चलाए गए सफाई अभियान में नाहरगढ़ किले से सनराइज प्वांइट तक सफाई की गई. इसमें पांच ट्रैक्टर और आठ हूपर कचरा इकट्ठा किया गया. आगे भी नाहरगढ़ अभ्यारण में सफाई अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान आयुक्त अभिषेक सुराणा ने सभी स्वच्छता प्रहरियों को ऐतिहासिक स्थलों पर गंदगी नहीं करने की शपथ भी दिलाई.
पढ़ें. सफाई कर्मचारी और नरेगा श्रमिकों को अब तेज गर्मी में नहीं करना पड़ेगा काम
जेसीबी ने खुदाई कर निकाला दबा हुआ कचरा : सफाई अभियान के दौरान हेरिेटेज निगम आयुक्त ने भी श्रमदान किया. इस दौरान उन्होंने किले की प्राचीर के नीचे कई सालों से दबे कचरे को भी जेसीबी की सहायता से निकलवाया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें. ये सभी जीवों के लिए हानिकारक है. पॉलिथीन से पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचता है. निगम आयुक्त के साथ कई विदेशी पर्यटकों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
नाहरगढ़ जाने वाले लोगों को बांटे डस्टबिन बैग : इस दौरान नाहरगढ़ जाने वाले लोगों को करीब 500 डस्टबिन बैग भी बांटे गए. साथ ही सड़क पर कचरा नहीं फेंकने की अपील भी की. आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि आगे भी नाहरगढ़ जाने वाले लोगों को डस्टबिन बैग दिए जाएंगे और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी ये सुविधा दी जाएगी. हेरिटेज नगर निगम की टीम के अलावा वन विभाग डीएफओ जगदीश गुप्ता, नाहरगढ़ महल अधीक्षक सोहन राम, समाजसेवी डॉ. स्नेहलता भारद्वाज, पार्षद भूपेन्द्र मीणा सहित वन विभाग की टीम, नाहरगढ़ महल टीम और देसी-विदेशी पर्यटक भी इस पहल में शामिल हुए.