सारणः बिहार के छपरा में शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इसकी जानकारी छपरा रेलवे पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदाह एक्सप्रेस आकर रूकी थी. इस दौरान तीन व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
छपरा में शराब तस्कर गिरफ्तारः गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिला निवासी रोहित कुमार पिता जितेंद्र राय, शिवम कुमार पिता अरविंद शर्मा और हर्ष आनंद पिता मृत्युंजय कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. तीनों एक ही जिले का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक तीनों को पश्चिमी फूट ओवरब्रिज के पीछे तरफ रोका गया. तलाशी लेने पर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. तीनों पिट्ठू बैग और हैंड बैग में शराब रखकर लेकर जा रहा था.
जांच कर की जा रही कार्रवाईः बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. लिहाजा शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया. बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के विरुद्ध तस्करों पर मुकदमा दर्ज किया गया. उप निरीक्षक के. यादव राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कई अधिकारी की टीम ने मिलकर की कार्रवाईः इस करवाई में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह रेसुबल पोस्ट छपरा और निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा सीआईबी छपरा के निर्देशानुसार रेसुबल पोस्ट छपरा उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल रामजी यादव सीआईबी छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सउनि मिथलेश कुमार शुक्ल, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल व रा.रे.पु. छपरा स.अ.नि. मुन्ना पाण्डेय शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः शराब ले जाने के दौरान सिर्फ बाइक का इस्तेमाल वाहन जब्त करने के लिए पर्याप्त नहीं, पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई