पटना: बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी अवैध रूप से देसी शराब की खरीद बिक्री होती. पर्व त्योहार के मौके पर शराब की खरीद बिक्री के मामले बढ़ जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना जिलान्तर्गत संघतपर मुसहरी में बड़े पैमाने पर जावा महुआ और देसी शराब को जब्त किया गया. जमीन के अंदर गाड़कर देसी शराब छुपाकर रखी गयी थी.
कारोबारी हो गये फरार: अवैध देसी शराब के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघत पर मुसहरी में मसौढ़ी थाना की पुलिस और एक्साईज पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था. जहां मिनी शराब की चल रही फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 26 हजार 800 किलो जावा महुआ के साथ 750 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. छापेमारी के भनक लगते ही शराब बनाने वाले फरार हो गये. किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
शराब नष्ट कर दी गयीः इस सघन छापेमारी में जमीन के अंदर गड़ा हुआ 1340 ड्रम से भरा हुआ महुआ बरामद किया गया. इसके अलावा पॉलिथीन में और ड्रम में भरा हुआ देसी शराब जिसे जमीन के अंदर गाड़कर छुपाया गया था, जिसे बरामद करते हुए नष्ट कर दी गयी. एक्साइस विभाग की मानें तो बहुत दिनों से संगत पर और तारेगना मुसहरी में शराब बनायी जा रही थी, लेकिन इसकी जानकारी नहीं लग रही थी. आगे भी कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर वृहद पैमाने पर बना रहे देसी शराब का भंडाफोड़ हुआ है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब बनाने वाले भागने में सफल रहे. हर घर में सिर्फ महिलाएं ही थी. यह कार्रवाई निरंतर चलते रहेगी. देसी शराब बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा."- संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरीटेंडेंट
इसे भी पढ़ेंः