सोनीपत: प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है और ऐसे में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला हरियाणा के सोनीपत में गांव जाहरी से सामने आया है. जहां एक शराब फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला है. शराब की फैक्ट्री के अंदर बनाए गए स्टोरेज टैंक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. स्टोरेज टैंक का ब्लास्ट इतना भयानक था कि फैक्ट्री में लैब कर्मचारी टैंक से 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
हादसे में एक की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव सांदल निवासी संदीप जो शराब फैक्ट्री की लैब में काम करता था. संदीप जैसे ही स्टोरेज टैंक के ऊपर पहुंचा, अज्ञात कारणों के चलते स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हुआ और संदीप 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा. जिसकी वजह से संदीप की मौके पर मौत हो गई. ब्लास्ट के बाद देखते ही देखते टैंक में भयानक आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया.
अन्य जिलों से मंगवाई गई दमकल की गाड़ियां: घटना की सूचना सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की 10 से 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान दमकल विभाग का कर्मचारी अमरजीत भी घायल हुआ है. फैक्ट्री में लगी आग के बाद मौके का निरीक्षण करने के लिए सोनीपत जिले के डीसी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सोनीपत डीसी मनोज कुमार ने जानकारी एफएफडी नाम की शराब फैक्ट्री में स्थित स्टोरेज टैंक में आग लगी है. एक कर्मचारी की मौत हुई है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आसपास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को मंगवाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:सताने लगी है गर्मी! अंबाला में दिखा हिट वेब का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - Heat Web in Haryana