ETV Bharat / state

सोनीपत शराब फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 कर्मचारी की मौत, 200 मीटर दूर मिला शव, दमकल विभाग का कर्मचारी भी घायल - liquor factory Blast in Sonipat - LIQUOR FACTORY BLAST IN SONIPAT

Liuor Factory Blast in Sonipat: सोनीपत में गांव जाहरी स्थित शराब की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की वजह से फैक्ट्री के अंदर हुए ब्लास्ट में एक कर्मचारी की मौत हो गई. उसका शव फैक्ट्री से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिला. आग पर काबू पाने के लिए अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है. हादसे में दमकल विभाग का एक कर्मचारी भी घायल बताया जा रहा है.

Liuor Factory Blast in Sonipat
Liuor Factory Blast in Sonipat (ईटीवी भारत सोनीपत)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 5:45 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:04 PM IST

सोनीपत: प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है और ऐसे में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला हरियाणा के सोनीपत में गांव जाहरी से सामने आया है. जहां एक शराब फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला है. शराब की फैक्ट्री के अंदर बनाए गए स्टोरेज टैंक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. स्टोरेज टैंक का ब्लास्ट इतना भयानक था कि फैक्ट्री में लैब कर्मचारी टैंक से 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

हादसे में एक की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव सांदल निवासी संदीप जो शराब फैक्ट्री की लैब में काम करता था. संदीप जैसे ही स्टोरेज टैंक के ऊपर पहुंचा, अज्ञात कारणों के चलते स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हुआ और संदीप 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा. जिसकी वजह से संदीप की मौके पर मौत हो गई. ब्लास्ट के बाद देखते ही देखते टैंक में भयानक आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया.

अन्य जिलों से मंगवाई गई दमकल की गाड़ियां: घटना की सूचना सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की 10 से 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान दमकल विभाग का कर्मचारी अमरजीत भी घायल हुआ है. फैक्ट्री में लगी आग के बाद मौके का निरीक्षण करने के लिए सोनीपत जिले के डीसी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सोनीपत डीसी मनोज कुमार ने जानकारी एफएफडी नाम की शराब फैक्ट्री में स्थित स्टोरेज टैंक में आग लगी है. एक कर्मचारी की मौत हुई है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आसपास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को मंगवाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. मामले की जांच की जा रही है.

सोनीपत: प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है और ऐसे में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला हरियाणा के सोनीपत में गांव जाहरी से सामने आया है. जहां एक शराब फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला है. शराब की फैक्ट्री के अंदर बनाए गए स्टोरेज टैंक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. स्टोरेज टैंक का ब्लास्ट इतना भयानक था कि फैक्ट्री में लैब कर्मचारी टैंक से 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

हादसे में एक की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव सांदल निवासी संदीप जो शराब फैक्ट्री की लैब में काम करता था. संदीप जैसे ही स्टोरेज टैंक के ऊपर पहुंचा, अज्ञात कारणों के चलते स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हुआ और संदीप 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा. जिसकी वजह से संदीप की मौके पर मौत हो गई. ब्लास्ट के बाद देखते ही देखते टैंक में भयानक आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया.

अन्य जिलों से मंगवाई गई दमकल की गाड़ियां: घटना की सूचना सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की 10 से 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान दमकल विभाग का कर्मचारी अमरजीत भी घायल हुआ है. फैक्ट्री में लगी आग के बाद मौके का निरीक्षण करने के लिए सोनीपत जिले के डीसी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सोनीपत डीसी मनोज कुमार ने जानकारी एफएफडी नाम की शराब फैक्ट्री में स्थित स्टोरेज टैंक में आग लगी है. एक कर्मचारी की मौत हुई है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आसपास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को मंगवाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: अंबाला में 5 बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Murder In Ambala

ये भी पढ़ें:सताने लगी है गर्मी! अंबाला में दिखा हिट वेब का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - Heat Web in Haryana

Last Updated : May 7, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.