ETV Bharat / state

चलती कार पर झपटा तेंदुआ, अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे गिरी गाड़ी, 1 व्यक्ति की मौत 3 घायल - बिलासपुर में कार पर तेंदुए का हमला

Leopard Attack on Car in Bilaspur: जिला बिलासपुर के तहत हवाण के पास स्थित बैहल नवाण में रात के समय एक तेंदुआ एक कार पर झपट पड़ा. अचानक हुए हमले के चलते कार अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे जा गिरी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अन्य 3 कार सवार घायल हो गए.

Leopard Attack on Car in Bilaspur
Leopard Attack on Car in Bilaspur
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 1:52 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में घुमारवीं पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हवाण के पास स्थित बैहल नवाण में मंगलवार देर रात एक तेंदुआ अचानक एक चलती कार पर झपट पड़ा. जिसके चलते कार ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से करीब 150 फीट नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान हिम्मत सिंह (उम्र 46 वर्ष) निवासी हवाण, घुमारवीं के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार: बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात कार सवार चार लोग जमथ जिला मंडी में एक शादी समारोह से लौट कर घर वापस आ रहे थे. इस जैसे ही कार त्रिफालघाट से करीब 500 मीटर आगे गांव बैहल नवाण के पास पहुंची तो अचानक एक तेंदुआ कार की तरफ झपटा. अचानक हुए इस हमले से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से लगभग 150 फुट नीचे जा गिरी. वहीं, ग्रामीणों को जैसे ही इस हादसे का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया. जहां पहुंचने पर हिम्मत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Leopard Attack on Car in Bilaspur
Leopard Attack on Car in Bilaspur

जबकि इस हादसे में रतन (उम्र 66 वर्ष), निर्मला देवी (उम्र 63 वर्ष) और रोहित (उम्र 12 वर्ष) निवासी हवाण, घुमारवीं घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. ग्राम पंचायत हवाण के उप प्रधान पवन ठाकुर ने बताया कि हमारे गांव का एक परिवार एक समारोह से वापस लौट रहे थे. जब एक जंगली जानवर ने गाड़ी पर हमला कर दिया और इसमें हिम्मत सिंह की मौत हो गई. जबकि बाकी 3 घायल हैं. वहीं, डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात हुए कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढे़ं: किन्नौर सड़क हादसा: चौथे दिन भी तमिलनाडु के लापता पर्यटक की तलाश जारी, आज पहुंच सकती है इंडियन नेवी की टीम

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में घुमारवीं पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हवाण के पास स्थित बैहल नवाण में मंगलवार देर रात एक तेंदुआ अचानक एक चलती कार पर झपट पड़ा. जिसके चलते कार ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से करीब 150 फीट नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान हिम्मत सिंह (उम्र 46 वर्ष) निवासी हवाण, घुमारवीं के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार: बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात कार सवार चार लोग जमथ जिला मंडी में एक शादी समारोह से लौट कर घर वापस आ रहे थे. इस जैसे ही कार त्रिफालघाट से करीब 500 मीटर आगे गांव बैहल नवाण के पास पहुंची तो अचानक एक तेंदुआ कार की तरफ झपटा. अचानक हुए इस हमले से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से लगभग 150 फुट नीचे जा गिरी. वहीं, ग्रामीणों को जैसे ही इस हादसे का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया. जहां पहुंचने पर हिम्मत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Leopard Attack on Car in Bilaspur
Leopard Attack on Car in Bilaspur

जबकि इस हादसे में रतन (उम्र 66 वर्ष), निर्मला देवी (उम्र 63 वर्ष) और रोहित (उम्र 12 वर्ष) निवासी हवाण, घुमारवीं घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. ग्राम पंचायत हवाण के उप प्रधान पवन ठाकुर ने बताया कि हमारे गांव का एक परिवार एक समारोह से वापस लौट रहे थे. जब एक जंगली जानवर ने गाड़ी पर हमला कर दिया और इसमें हिम्मत सिंह की मौत हो गई. जबकि बाकी 3 घायल हैं. वहीं, डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात हुए कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढे़ं: किन्नौर सड़क हादसा: चौथे दिन भी तमिलनाडु के लापता पर्यटक की तलाश जारी, आज पहुंच सकती है इंडियन नेवी की टीम

Last Updated : Feb 7, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.