लखनऊ: LDA के दस्ते ने कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में 25 एकड़ और 20 बीघा के विशाल क्षेत्रफल में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा बीकेटी में चंद्रिका देवी रोड पर चल रही एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया.
प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि न्यू गोल्डन सिटी सहकारी आवास समिति लि. के फजल मोहम्मद, चित्रेश तिवारी, आकांक्षा, अरुण सिंह, हिमांशु सक्सेना व अरुण द्विवेदी द्वारा कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा में लगभग 20 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए कॉलोनी विकसित की जा रही थी. इसके अलावा संदीप पाल, राघवेन्द्र यादव व अन्य द्वारा अलीनगर सुनहरा में लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे.
सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चौहान द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान डेवलपर ने सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंट से चिनाई की थी, जिसको ध्वस्त कर दिया गया.
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्र देव मिश्रा व अन्य द्वारा बख्शी का तालाब के ग्राम-भवानीपुर में चंद्रिका देवी रोड पर पर्वतपुर तिराहे के पास लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई. इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त कर दिया गया.