ETV Bharat / state

भारत बंद के दौरान पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही ने SDM पर चटकायी लाठी - BHARAT BANDH - BHARAT BANDH

Lathicharge On Protesters In Patna: पटना में भारत बंद के दौरान लाठी चार्ज किया गया है. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. सड़क पर प्रदर्शन के कारण पटना का बेली रोड जाम हो गया था. इस दौरान बंद समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस पर पत्थर भी चलायी. इसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ने का काम किया.

पटना में भारत बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज
पटना में भारत बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 2:19 PM IST

भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज (ETV Bharat)

पटनाः आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद में शामिल प्रदर्शनकारियों पर पटना में लाठी चार्ज हुआ है. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बुधवार की सुबह से पटना की सड़कों पर बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे. बेली रोड पर 3 घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. इसके बाद पुलिस ने रुकनपुरा में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का काम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया.

भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज
भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज (ETV Bharat)

एक पुलिसकर्मी के सिर में चोटः दरअसल, बेली रोड पर रुकनपुरा के पास बंद समर्थक दोनों तरफ से सड़क को जाम कर दिए थे. कई एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही. एंबुलेंस को निकालना और सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी हुई. पुलिस पर पथराव किया गया. एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है.

भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज
भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज (ETV Bharat)

बेली रोड पर बंद समर्थक के द्वारा सड़क जाम के कारण कई एंबुलेंस भी फंसी रही. रूपसपुर थाने की पुलिस यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करती नजर आई. जो लोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे उन्हें प्रदर्शनकारी घेर ले रहे थे. गाड़ी से चाबी निकाल ले रहे थे. आम लोगों को बंद के दौरान काफी परेशानी हुई. मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की गई. इसके बाद पुलिस ने लाठी चलायी.

"किसी प्रकार का शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं था. डाकबंगला से आगे जाने की किसी को अनुमति नहीं है. पहले हमने रोकने की कोशिश की. बैरिकेडिंग तोड़ दिया गया. पुलिस के साथ नोकझोंक की गयी. इसके बाद हमलोगों ने खदेड़ने का काम किया. कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कार्रवाई की जाएगी." -तैनात मजिस्ट्रेट

पटना में जख्मी पुलिसकर्मी
पटना में जख्मी पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

प्रदर्शनकारियों को नहीं थी मुद्दे की जानकारी: प्रदर्शन में शामिल कोमल कुमारी ने कहा कि उनके आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. उनके समाज के जिन लोगों ने आरक्षण का लाभ लेकर उच्च पद हासिल किया वही लोग उनके आरक्षण को खत्म कर रहे हैं. बाबा साहब ने आरक्षण दिया है. इससे छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगी. कोमल कुमारी ने कहा कि यातायात सुचारु किया जाता है उग्र प्रदर्शन करेंगे.

पटना में गाड़ी का तोड़ा गया शीशा
पटना में गाड़ी का तोड़ा गया शीशा (ETV Bharat)

बिना जानकारी के प्रदर्शन करने पहुंचे लोगः प्रदर्शनकारी कुणाल कुमार ने बताया कि उनके आरक्षण से छेड़छाड़ हुई है. समाज के सिर्फ चार वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है बाकी से छीन लिया जा रहा है. कुणाल को मुद्दे की सही जानकारी नहीं थी ना ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट के स्टेटमेंट की सही जानकारी थी. वह सिर्फ इसी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे कि उनके आरक्षण को खत्म किया गया है.

पटना में सड़क जाम में फंसी एंबुलेंस
पटना में सड़क जाम में फंसी एंबुलेंस (ETV Bharat)

क्या है मामलाः आरक्षण के मुद्दों को लेकर भारत बंद किया गया है. पहला मामला यूपीएससी लेटरल एंट्री में आरक्षण की मांग की जा रही है हालांकि केंद्र सरकार ने वैकेंसी को वापस ले लिया है. दूसरा सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति-जनताजि आरक्षण में क्रिमी लेयर वालों की अलग श्रेणी बनाने के लिए सरकार को कहा. इसको लेकर भी विरोध किया जा रहा है. विपक्ष की मांग है कि आरक्षण में कोई वर्गीकरण नहीं किया जाएगा. यह संविधान के सिद्धांत के खिलाफ है.

यह भी पढ़ेंः SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद, RJD का भी मिला समर्थन - Bharat Bandh

भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज (ETV Bharat)

पटनाः आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद में शामिल प्रदर्शनकारियों पर पटना में लाठी चार्ज हुआ है. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बुधवार की सुबह से पटना की सड़कों पर बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे. बेली रोड पर 3 घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. इसके बाद पुलिस ने रुकनपुरा में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का काम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया.

भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज
भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज (ETV Bharat)

एक पुलिसकर्मी के सिर में चोटः दरअसल, बेली रोड पर रुकनपुरा के पास बंद समर्थक दोनों तरफ से सड़क को जाम कर दिए थे. कई एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही. एंबुलेंस को निकालना और सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी हुई. पुलिस पर पथराव किया गया. एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है.

भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज
भारत बंद के दौरान पटना में लाठी चार्ज (ETV Bharat)

बेली रोड पर बंद समर्थक के द्वारा सड़क जाम के कारण कई एंबुलेंस भी फंसी रही. रूपसपुर थाने की पुलिस यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करती नजर आई. जो लोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे उन्हें प्रदर्शनकारी घेर ले रहे थे. गाड़ी से चाबी निकाल ले रहे थे. आम लोगों को बंद के दौरान काफी परेशानी हुई. मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की गई. इसके बाद पुलिस ने लाठी चलायी.

"किसी प्रकार का शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं था. डाकबंगला से आगे जाने की किसी को अनुमति नहीं है. पहले हमने रोकने की कोशिश की. बैरिकेडिंग तोड़ दिया गया. पुलिस के साथ नोकझोंक की गयी. इसके बाद हमलोगों ने खदेड़ने का काम किया. कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कार्रवाई की जाएगी." -तैनात मजिस्ट्रेट

पटना में जख्मी पुलिसकर्मी
पटना में जख्मी पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

प्रदर्शनकारियों को नहीं थी मुद्दे की जानकारी: प्रदर्शन में शामिल कोमल कुमारी ने कहा कि उनके आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. उनके समाज के जिन लोगों ने आरक्षण का लाभ लेकर उच्च पद हासिल किया वही लोग उनके आरक्षण को खत्म कर रहे हैं. बाबा साहब ने आरक्षण दिया है. इससे छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगी. कोमल कुमारी ने कहा कि यातायात सुचारु किया जाता है उग्र प्रदर्शन करेंगे.

पटना में गाड़ी का तोड़ा गया शीशा
पटना में गाड़ी का तोड़ा गया शीशा (ETV Bharat)

बिना जानकारी के प्रदर्शन करने पहुंचे लोगः प्रदर्शनकारी कुणाल कुमार ने बताया कि उनके आरक्षण से छेड़छाड़ हुई है. समाज के सिर्फ चार वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है बाकी से छीन लिया जा रहा है. कुणाल को मुद्दे की सही जानकारी नहीं थी ना ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट के स्टेटमेंट की सही जानकारी थी. वह सिर्फ इसी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे कि उनके आरक्षण को खत्म किया गया है.

पटना में सड़क जाम में फंसी एंबुलेंस
पटना में सड़क जाम में फंसी एंबुलेंस (ETV Bharat)

क्या है मामलाः आरक्षण के मुद्दों को लेकर भारत बंद किया गया है. पहला मामला यूपीएससी लेटरल एंट्री में आरक्षण की मांग की जा रही है हालांकि केंद्र सरकार ने वैकेंसी को वापस ले लिया है. दूसरा सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति-जनताजि आरक्षण में क्रिमी लेयर वालों की अलग श्रेणी बनाने के लिए सरकार को कहा. इसको लेकर भी विरोध किया जा रहा है. विपक्ष की मांग है कि आरक्षण में कोई वर्गीकरण नहीं किया जाएगा. यह संविधान के सिद्धांत के खिलाफ है.

यह भी पढ़ेंः SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद, RJD का भी मिला समर्थन - Bharat Bandh

Last Updated : Aug 21, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.