पटना: बिहार सरकार ने जून के अंतिम दिन 30 जून की तिथि से सोमवार को भी कई विभागों में तबादले की अधिसूचना जारी किए गए हैं. बिहार में विभिन्न विभागों में अधिकारी से लेकर विभिन्न स्तर के कर्मचारी के तबादलों की संख्या 1000 के करीब पहुंच सकती है. ग्रामीण विकास विभाग में कई बीडीओ को बदला गया.
कई विभागों में स्थानांतरण-पदस्थापन: उससे पहले स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, श्रम संसाधन विभाग उद्योग विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और पथ निर्माण विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं का स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है.
किस विभाग में कितने ट्रांसफर?: जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग में 366 इंजीनियर किए गए हैं. भवन निर्माण विभाग में 31 कार्यपालक अभियंता बदले गए हैं. जून महीने के अंतिम दिन ही 197 चिकित्सा पदाधिकारी के भी तबादले किए गए हैं तो वहीं श्रम संसाधन विभाग में 51 अधिकारियों को बदला गया है. समाज कल्याण विभाग में 98 सीडीपीओ का तबादला किया गया है. कुछ विभागों में 30 जून की तिथि से आज भी अधिसूचना जारी हो सकती है.
बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बिहार की सत्ता संभाली है, तब से विभागीय स्तर पर तबादले की व्यवस्था 30 जून तक तय कर रखी है. 30 जून के बाद मुख्यमंत्री के स्तर पर ही तबादले को लेकर फैसला लिया जा सकता है. इसलिए जून महीने में हर साल बड़े पैमाने पर तबादले किए जाते हैं. इस बार भी अब तक कई विभागों में तबादले किए गए हैं.
बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग पर सियासत: बिहार में तबादले को लेकर सियासत भी होती है और कुछ विभागों में विवाद भी होते हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हर साल तबादले को लेकर विवाद होता रहा है और मुख्यमंत्री की तरफ से हस्तक्षेप भी किया जाता है. इस बार अभी तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तबादले को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: