पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. गृह मंत्रालय ने भी सीबीआई को केस चलाने की मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद जदयू और भाजपा नेताओं ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है.
लालू पर जेडीयू का हमला: जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि हम लोग तो पहले से लगातार कहते रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, उन्होंने जमीन लेकर नौकरी देने का काम किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने जब इस मामले में काफी तथ्य रख दिया है तो अब गृह मंत्रालय ने सीबीआई को केस चलाने की अनुमति दी है. हम लोग इसका स्वागत करते हैं.
"लालू ने लैंड लेकर लोगों को नौकरी देने का काम किया है. गृह मंत्रालय ने सीबीआई को केस चलाने की मंजूरी दे दी है, हम इसका स्वागत करते हैं."- अरविंद निषाद, प्रवक्ता , जदयू
'लालू ने पद और पावर का गलत इस्तेमाल किया': भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा लालू प्रसाद और उनके सगे संबंधियों को करनी का फल भोगना ही पड़ेगा. अब गृह मंत्रालय से केस चलाने की अनुमति मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव का जेल जाना तय हो गया है.लालू जी ने अपने पद और पावर का जिस प्रकार से दुरुपयोग किया है, देश में वह काले कारनामे के रूप में जाना जाएगा.
"लालू प्रसाद यादव ने अपने काले कारनामे से भ्रष्टाचार को परिश्रय दिया. दलितों पिछड़ों की हकमारी की है. लालू प्रसाद यादव का राजनीति में आने का एकमात्र मकसद भ्रष्टाचार के माध्यम से पैसा कमाना था. लालू प्रसाद और पूरे परिवार को देश की सियासत से बाहर कर देना चाहिए. जब तक राजनीति में रहेंगे गंदगी ही फैलाएंगे."- प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता,भाजपा
गृह मंत्रालय ने केस चलाने की सीबीआई को दी मंजूरी: बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू यादव के खिलाफ केस चलाने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही एनडीए का लालू परिवार पर हमला तेज हो गया है.'
ये भी पढ़ें