ETV Bharat / state

'बिहार में बदमाशों ने नंगा नाच किया', जीतन सहनी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लालू यादव का निशाना - Lalu Prasad Yadav - LALU PRASAD YADAV

Jitan Sahani Murder Case : मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद से राजनीति चरम पर है. इसी बीच श्रद्धांजलि देने पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
लालू प्रसाद यादव और मुकेश सहनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 10:00 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 11:09 PM IST

लालू यादव पहुंचे दरभंगा (Etv Bharat)

दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के श्राद्ध कर्म के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दरभंगा पहुंचे. लालू यादव युवा क्रांति रथ पर सवार होकर मुकेश सहनी के बिरौल स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जीतन सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

'अपराधियों ने दरभंगा में नंगा नाच किया' : इस दौरान लालू यादव ने कहा कि, बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ायी गई है. मुकेश सहनी के पिताजी की हत्या करके बदमाशों ने नंगा नाच किया है. ये जगजाहिर हो गया है. दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. यह जघन्य अपराध है.

''इस दुख को घड़ी में राजद परिवार वीआईपी प्रमुख के साथ खड़ा है. हम यहां संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. भगवान जीतन सहनी जी की आत्मा को शांति दें और अपने श्रीचरणों में स्थान दें.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी प्रमुख

मुकेश सहनी के घर पहुंचे लालू यादव.
मुकेश सहनी के घर पहुंचे लालू यादव. (ETV Bharat)

तेजस्वी के नहीं आने पर आए लालू : बताया जाता है कि बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का श्राद्ध कर्म में आने का कार्यक्रम था. जिसकी प्रशासनिक तैयारी भी कर ली गई थी, लेकिन रात को अचानक तेजस्वी यादव के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया था. जिसके बाद शनिवार को अचानक से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आने का प्रोग्राम आया. लालू यादव के साथ राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और समीर महासेठ भी थे.

मुकेश सहनी के घर पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे लालू यादव.
मुकेश सहनी के घर पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे लालू यादव. (ETV Bharat)

जीतन सहनी की हुई थी निर्मम हत्या : बता दें कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की 15 जुलाई की रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद दरभंगा पुलिस कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस कांड के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई मंत्री उनके पैतृक आवास पर मुलाकात कर दुख के समय परिवार के साथ होने की बात कहीं.

ये भी पढ़ें :-

'पिता का मार्गदर्शन..' PM मोदी ने मुकेश सहनी को भेजा शोक संदेश, पिता जीतन सहनी की मौत पर जताई संवेदना - PM Modi

काजिम अंसारी ने कबूला- इसी चाकू से मारा था, मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में बड़ा खुलासा - Mukesh Sahani Father Murder

लालू यादव पहुंचे दरभंगा (Etv Bharat)

दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के श्राद्ध कर्म के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दरभंगा पहुंचे. लालू यादव युवा क्रांति रथ पर सवार होकर मुकेश सहनी के बिरौल स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जीतन सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

'अपराधियों ने दरभंगा में नंगा नाच किया' : इस दौरान लालू यादव ने कहा कि, बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ायी गई है. मुकेश सहनी के पिताजी की हत्या करके बदमाशों ने नंगा नाच किया है. ये जगजाहिर हो गया है. दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. यह जघन्य अपराध है.

''इस दुख को घड़ी में राजद परिवार वीआईपी प्रमुख के साथ खड़ा है. हम यहां संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. भगवान जीतन सहनी जी की आत्मा को शांति दें और अपने श्रीचरणों में स्थान दें.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी प्रमुख

मुकेश सहनी के घर पहुंचे लालू यादव.
मुकेश सहनी के घर पहुंचे लालू यादव. (ETV Bharat)

तेजस्वी के नहीं आने पर आए लालू : बताया जाता है कि बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का श्राद्ध कर्म में आने का कार्यक्रम था. जिसकी प्रशासनिक तैयारी भी कर ली गई थी, लेकिन रात को अचानक तेजस्वी यादव के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया था. जिसके बाद शनिवार को अचानक से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आने का प्रोग्राम आया. लालू यादव के साथ राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और समीर महासेठ भी थे.

मुकेश सहनी के घर पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे लालू यादव.
मुकेश सहनी के घर पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे लालू यादव. (ETV Bharat)

जीतन सहनी की हुई थी निर्मम हत्या : बता दें कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की 15 जुलाई की रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद दरभंगा पुलिस कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस कांड के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई मंत्री उनके पैतृक आवास पर मुलाकात कर दुख के समय परिवार के साथ होने की बात कहीं.

ये भी पढ़ें :-

'पिता का मार्गदर्शन..' PM मोदी ने मुकेश सहनी को भेजा शोक संदेश, पिता जीतन सहनी की मौत पर जताई संवेदना - PM Modi

काजिम अंसारी ने कबूला- इसी चाकू से मारा था, मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में बड़ा खुलासा - Mukesh Sahani Father Murder

Last Updated : Jul 27, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.