ETV Bharat / state

लालू ने इस अंदाज में मनाई होली, बेटी रोहणी ने सोशल मीडिया 'X' पोस्ट की तस्वीरें - Lalu Yadav Holi - LALU YADAV HOLI

आज होली का पावन पर्व है. ऐसे में लालू यादव ने दिल्ली में रहते हुए होली को सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनका पूरा परिवार साथ था. लालू की कुर्ता फाड़ होली के बाद देखिए टीका चंदन वाली होली.. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 8:19 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 9:27 PM IST

पटना : लालू यादव ने कुछ खास अंदाज में होली मनाई. पूरा परिवार दिल्ली में अपनी पोती कात्यानी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गए हुए हैं. दिल्ली में लालू यादव ने सपरिवार होली भी मनाई. लालू ने अपनी होली को बड़े ही सादगी भरे अंदाज में मनाई. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लालू यादव के साथ होली मनाने वाली वीडियो भी पोस्ट की हैं.

''आप सबों को सद्भाव व उमंग के त्यौहार होली की अशेष व अनंत मंगलकामनाएं. होली की सार्थकता साकार करते हैं. बदलाव की बयार में भागीदार बनते हैं.''- रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी

लालू की दिल्ली वाली होली : लालू यादव के साथ राबड़ी देवी भी थीं. लालू यादव उन्हें टीका लगा रहे हैं. पोती कात्यायनी को भी लालू यादव दुलार रहे हैं. हर बार लालू यादव की होली कुछ खास होती थी. लालू की कुर्ता फाड़ होली हर किसी के जेहन में बसा हुआ है. ढोल मंजरी लेकर टोली निकला करती थी. होली की हुड़दंग में हर कोई मस्त रहता था. उस दौर में लालू की होली काफी सुर्खियों में रहती थी.

लालू की टीका चंदन वाली होली : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने इस बार भी होली दिल्ली में ही मनाई है. इस बार भी सादगी भरे माहौल में उन्होंने परंपरा का निर्वहन किया है. लेकिन जब से लालू यादव की किडनी खराब हुई थी तब से वो होली पटना में नहीं मना रहे हैं. फिलहाल लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है. उनकी सेहत भी ठीक है.

ये भी पढ़ें-

पटना : लालू यादव ने कुछ खास अंदाज में होली मनाई. पूरा परिवार दिल्ली में अपनी पोती कात्यानी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गए हुए हैं. दिल्ली में लालू यादव ने सपरिवार होली भी मनाई. लालू ने अपनी होली को बड़े ही सादगी भरे अंदाज में मनाई. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लालू यादव के साथ होली मनाने वाली वीडियो भी पोस्ट की हैं.

''आप सबों को सद्भाव व उमंग के त्यौहार होली की अशेष व अनंत मंगलकामनाएं. होली की सार्थकता साकार करते हैं. बदलाव की बयार में भागीदार बनते हैं.''- रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी

लालू की दिल्ली वाली होली : लालू यादव के साथ राबड़ी देवी भी थीं. लालू यादव उन्हें टीका लगा रहे हैं. पोती कात्यायनी को भी लालू यादव दुलार रहे हैं. हर बार लालू यादव की होली कुछ खास होती थी. लालू की कुर्ता फाड़ होली हर किसी के जेहन में बसा हुआ है. ढोल मंजरी लेकर टोली निकला करती थी. होली की हुड़दंग में हर कोई मस्त रहता था. उस दौर में लालू की होली काफी सुर्खियों में रहती थी.

लालू की टीका चंदन वाली होली : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने इस बार भी होली दिल्ली में ही मनाई है. इस बार भी सादगी भरे माहौल में उन्होंने परंपरा का निर्वहन किया है. लेकिन जब से लालू यादव की किडनी खराब हुई थी तब से वो होली पटना में नहीं मना रहे हैं. फिलहाल लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है. उनकी सेहत भी ठीक है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 25, 2024, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.