पटना: नए साल पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने बड़ा धमाका किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में खलबली मच गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. अब जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
लालू के बयान पर क्या बोले ललन सिंह?: ललन सिंह ने लालू यादव के ऑफर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरजेडी अध्यक्ष क्या बोलते हैं और क्या नहीं बोलते हैं, इसका मतलब उनसे ही जाकर पूछिये. केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया कि वे लोग एनडीए में हैं और आगे भी एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर किसी तरह की अटकलें लगाने की कोई जरूरत नहीं है.
"छोड़िये ना. लालू जी क्या बोलते हैं, लालू जी क्या नहीं बोलते हैं ये जाकर लालू जी से पूछिये. हमलोग एनडीए में हैं और मजबूती से साथ हैं."- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री: वहीं 2025 में आरजेडी की सरकार बनाने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावे पर ललन सिंह झल्ला गए. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी की बात को हम सीरियसली नहीं लेते हैं. उनके बयान का हम जवाब देते रहें, क्या यही मेरा काम बचा हुआ है? उन्होंने कहा कि हर आदमी को बोलने की आजादी है, बोलने दीजिए.
लालू और तेजस्वी के बयान अलग-अलग: आपको बताएं कि लालू यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा खुला है, उनको भी अपना दरवाजा खोल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश को सही निर्णय लेते हुए हमारे साथ आ जाना चाहिए. हालांकि तेजस्वी यादव ने पिता से उलट बयान देते हुए कहा कि इस साल चाचा की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि 20 साल तक एक ही बीज बोने से फसल बर्बाद हो जाती है, लिहाजा अब बिहार को नए बीज की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
लालू ने खोला नीतीश के लिए दरवाजा, कहा- साथ आ जाएं, लेकिन तेजस्वी ने बोला NO
'नीतीश कुमार 2025 चुनाव से पहले फिर महगठबंधन में शामिल होंगे', तेजस्वी के करीबी का बड़ा दावा
क्या नीतीश कुमार NDA छोड़कर महागठबंधन में आएंगे? तेजस्वी ने चर्चाओं पर लगाया विराम
खरमास में बिहार में होगा बड़ा खेला? RJD ने दिया नीतीश कुमार को ऑफर