लक्सर: हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुछ दिन पहले ही युवती को रुड़की से बरामद किया था. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर धारा 164 में दर्ज बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी की धारा में भी मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने 16 अप्रैल को अपनी नाबालिग बेटी के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में थाने पर तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर अंशुल अग्रवाल को 23 अप्रैल को नाबालिग के रुड़की में होने की सूचना मिली. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए नाबालिग को रुड़की से बरामद किया.
पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो सामने आया कि दो व्यक्ति नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए थे. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया, जहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टी हुई. इसके बाद पुलिस ने युवती के बयान पर दर्ज किए मुकदमे में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी की धाराएं भी बढ़ाई.
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि रविवार को उक्त आरोपियों को उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया. इसके बाद जेल भेज दिया गया है.