लखीसरायः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की हॉट सीट मुंगेर में भी वोटिंग जारी है. मुंगेर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान लखीसराय के दो बूथों पर पथराव और जमकर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को धमकाने की कोशिश की, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाकाः पथराव और हंगामे के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं.
लोगों ने लगाया धमकी देने का आरोपःबताया जाता है कि रामदेव सिंह कॉलेज स्थित बूथ संख्या-151 पर तैनात बीएलओ की ड्यूटी जमालपुर के किसी मतदान केंद्र पर लग जाने के कारण पर्ची वितरण का कार्य प्रभावित हुआ. जिसके बाद ,स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर मतदाताओं को पर्ची देना शुरू किया. इस दौरान वहां भीड़ लग गई और हंगामा शुरू हो गया. इस बीच पता चला कि पार्टी विशेष के कार्यकर्ता लोगों को उनके पक्ष में वोटिंग नहीं करने पर धमकी दे रहे हैं.
"सुबह से ही हो रहा है सर ,बोला गोली मार देंगे. #### वहां खड़ा था सर .ओकरा सामने में, प्रशासन भी वहां है. चलिए उसको हम बता देते हैं. प्रशासन को बोले कि हमको घर छोड़ दीजिए , तब हमको छोड़ दिया सर. सब चप्पले-जूते हमको मारा है सर" मारपीट का आरोप लगानेवाली महिला
भीड़ हटाने गयी पुलिस पर पथरावः पर्ची के लिए लगी भीड़ और हंगामे की स्थिति देखते हुए मौके पर पुलिस की स्कॉर्ट टीम पहुंची और वहां से लोगों को हटाने की कोशिश की. इस दौरान लोग पुलिस की बात सुनने कौ तैयार नहीं थे. जब पुलिस ने सख्ती करने की कोशिश की तो लोग भड़क गये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
पथराव में एक पुलिसकर्मी घायलः हंगामे और पथराव की खबर के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. बताया जा रहा है कि पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है,जबकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.