ETV Bharat / state

'बाढ़ पीड़ित को नहीं मिला भोजन', शिकायत पर CO-SDO पहुंचे स्कूल, शिक्षिका को लगाई फटकार - flood in lakhisarai - FLOOD IN LAKHISARAI

LAKHISARAI FLOOD: बिहार के लखीसराय जिले के दो प्रखंड के दर्जनों पंचायत के लोग बाढ़ की आपदा झेल रहे हैं. सरकारी शिविर में न तो रहने बैठने की व्यवस्था है और न ही यहां सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए खाने को कुछ भी भिजवाया जा रहा है. अधिकारियों के निर्देश के बाद भी स्कूल में खाना नहीं बना. खाना नहीं बनने की शिकायत पर सीओ और एसडीओ स्कूल पहुंचे और खाने का इंतजाम किये. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय में बाढ़
लखीसराय में बाढ़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2024, 9:59 PM IST

लखीसराय: हर साल की तरह इस साल भी बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के अलग-अलग जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिससे लोगों का रहना दुश्वार हो गया है. लखीसराय जिले के दो प्रखंड सूर्यगढ़ा और बड़हिया में इन दिनों लगातार गंगा का पानी उफान पर है. जिससे कई गांव में पानी भर गया है, कई घर भी डूब चुके तो कई गांवों में पानी आने की बजह से खेल खालियान डूब गए हैं.

लखीसराय में बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला भोजन: लखीसराय अंचल के साविकपुर पचायंत के राम टोला में बाढ़ पीड़ितों का खाना नहीं बनने की शिकायत पर सोमवार को एसडीओ चंदन कुमार और अचंल अधिकारी सुप्रिया आनंद प्राथमिक उच्च विद्यालय राम टोला पहुंचे. जहां बाढ़ में फंसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था न देखकर बिफर गये. उन्होंने फौरन भोजन की व्यवस्था की. इसके साथ उन्होने विद्यालय की शिक्षिका को फटकार लगाई.

लखीसराय में बाढ़ से लोग परेशान (ETV Bharat)

स्कूल में बनाया गया भोजन: फटकार के बाद शिक्षिका अनान फनान में हरकत में आई और स्थानीय दुकान से चावल, दाल और आलू मंगाकर खाने बनाने में जुट गईं. इस दौरान पुलिस बल ने पानी और आलू की सब्जी को साफ करने में लग गए. जब तक पूरी व्यवस्था नहीं हुआ तब तक तमाम पदाधिकारी भोजन बनाने की प्रतिक्रिया में लगे रहे.

"लखीसराय और बड़हिया के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे पूरा गांव जलमग्न हो गया है. बिहार सरकार के द्वारा दिए गये आदेश का पालन करते हुए लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य संबधी सुविधा प्रदान किया जा रहा है. लोगों के द्वारा मिली शिकायत पर भी विचार करते हुए उनकी समस्या को दूर करने के लिए हर जगह लोग पहुंच रहे हैं. खाना नहीं बनने की शिकायत रामटोला में मिली थी." - चंदन कुमार, एसडीओ

बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनते अधिकारी
बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनते अधिकारी (ETV Bharat)

शिविर में खाने की कोई व्यवस्था नहीं: जिला प्रशासन इस दौरान स्वास्थ्य, बिजली, भोजन, के साथ पशु चारा की उपलब्धता कराने का निर्देश दिया है. अंचल अधिकारी और जनप्रतिनिधि के लाख कहने पर भी बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की गई. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हमलोगों को खाना नहीं मिल रहा है.

खाना नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में गुस्सा
खाना नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में गुस्सा (ETV Bharat)

सरकारी शिविर की व्यवस्था जान लेने पर तुली: बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि गांव में नाक तक पानी में से निकल कर जान बचाने सरकारी शिविर में आए, लेकिन यहां की व्यवस्था तो और लोगों की जान लेने पर तुली है. वहीं महिलाओं ने बताया कि हम लोग यहां पहुंचे हैं, लेकिन किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें

बाढ़ के पटना का हाल-बेहाल, DM ने स्कूल बंद रखने का दिया आदेश - patna flood

बिहार में बाढ़ का तांडव, बेगूसराय में नाव पर जिंदगी, देखें डराने वाली तस्वीरें - Flood In Begusarai

27 फीसदी कम बारिश के बावजूद गंगा समेत कई नदियां उफान पर, 12 जिलों के 9.78 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित - Bihar Flood

लखीसराय: हर साल की तरह इस साल भी बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के अलग-अलग जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिससे लोगों का रहना दुश्वार हो गया है. लखीसराय जिले के दो प्रखंड सूर्यगढ़ा और बड़हिया में इन दिनों लगातार गंगा का पानी उफान पर है. जिससे कई गांव में पानी भर गया है, कई घर भी डूब चुके तो कई गांवों में पानी आने की बजह से खेल खालियान डूब गए हैं.

लखीसराय में बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला भोजन: लखीसराय अंचल के साविकपुर पचायंत के राम टोला में बाढ़ पीड़ितों का खाना नहीं बनने की शिकायत पर सोमवार को एसडीओ चंदन कुमार और अचंल अधिकारी सुप्रिया आनंद प्राथमिक उच्च विद्यालय राम टोला पहुंचे. जहां बाढ़ में फंसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था न देखकर बिफर गये. उन्होंने फौरन भोजन की व्यवस्था की. इसके साथ उन्होने विद्यालय की शिक्षिका को फटकार लगाई.

लखीसराय में बाढ़ से लोग परेशान (ETV Bharat)

स्कूल में बनाया गया भोजन: फटकार के बाद शिक्षिका अनान फनान में हरकत में आई और स्थानीय दुकान से चावल, दाल और आलू मंगाकर खाने बनाने में जुट गईं. इस दौरान पुलिस बल ने पानी और आलू की सब्जी को साफ करने में लग गए. जब तक पूरी व्यवस्था नहीं हुआ तब तक तमाम पदाधिकारी भोजन बनाने की प्रतिक्रिया में लगे रहे.

"लखीसराय और बड़हिया के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे पूरा गांव जलमग्न हो गया है. बिहार सरकार के द्वारा दिए गये आदेश का पालन करते हुए लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य संबधी सुविधा प्रदान किया जा रहा है. लोगों के द्वारा मिली शिकायत पर भी विचार करते हुए उनकी समस्या को दूर करने के लिए हर जगह लोग पहुंच रहे हैं. खाना नहीं बनने की शिकायत रामटोला में मिली थी." - चंदन कुमार, एसडीओ

बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनते अधिकारी
बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनते अधिकारी (ETV Bharat)

शिविर में खाने की कोई व्यवस्था नहीं: जिला प्रशासन इस दौरान स्वास्थ्य, बिजली, भोजन, के साथ पशु चारा की उपलब्धता कराने का निर्देश दिया है. अंचल अधिकारी और जनप्रतिनिधि के लाख कहने पर भी बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की गई. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि हमलोगों को खाना नहीं मिल रहा है.

खाना नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में गुस्सा
खाना नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में गुस्सा (ETV Bharat)

सरकारी शिविर की व्यवस्था जान लेने पर तुली: बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि गांव में नाक तक पानी में से निकल कर जान बचाने सरकारी शिविर में आए, लेकिन यहां की व्यवस्था तो और लोगों की जान लेने पर तुली है. वहीं महिलाओं ने बताया कि हम लोग यहां पहुंचे हैं, लेकिन किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें

बाढ़ के पटना का हाल-बेहाल, DM ने स्कूल बंद रखने का दिया आदेश - patna flood

बिहार में बाढ़ का तांडव, बेगूसराय में नाव पर जिंदगी, देखें डराने वाली तस्वीरें - Flood In Begusarai

27 फीसदी कम बारिश के बावजूद गंगा समेत कई नदियां उफान पर, 12 जिलों के 9.78 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित - Bihar Flood

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.