ETV Bharat / state

11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से मजदूर झुलसा, अलवर में चल रहा इलाज - Laborer burnts due to current - LABORER BURNTS DUE TO CURRENT

​भरतपुर जिले के खंडेला गांव में मजदूरी कर रहा एक युवक बिजली के करंट से झुलस गया. हादसे के दौरान वह मजदूरी कर रहा था, उसी समय वह वहां से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया. उसे इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया.

Laborer gets burnt after coming in contact with 11 thousand KV line in bharatpur district
11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से मजदूर झुलसा, अलवर में चल रहा इलाज (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 4:08 PM IST

अलवर. भरतपुर जिले के खंडेला कस्बे में निर्माणधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहे एक मजदूर 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया. इसके चलते मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. मजदूर के साथी लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के वजह से मजदूर को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

मजदूर के चाचा उस्मान ने बताया कि भरतपुर जिले के खंडेला गांव का रहने वाला साहिल(26)है. वह मजदूरी का काम करता है. बुधवार सुबह खंडेला गांव में ही साहिल एक निर्माणधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहा था. इस दौरान वह भवन के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया. करंट से साहिल के हाथ पैर झुलस गए. वहां काम कर रहे अन्य मजदूर उसे इलाज के लिए पहाड़ी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए.

पढ़ें: खैरथल में करंट से चार मजदूर झुलसे , हालत गंभीर होने पर अलवर किया रैफर

करंट लगने की वजह से साहिल ज्यादा झुलस गया और हालत गंभीर होने के चलते उसे अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद साहिल के परिजन जिला अस्पताल अलवर पहुंचे. अभी साहिल की हालत सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल साहिल का बर्न यूनिट में इलाज जारी है.

अलवर. भरतपुर जिले के खंडेला कस्बे में निर्माणधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहे एक मजदूर 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया. इसके चलते मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. मजदूर के साथी लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के वजह से मजदूर को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

मजदूर के चाचा उस्मान ने बताया कि भरतपुर जिले के खंडेला गांव का रहने वाला साहिल(26)है. वह मजदूरी का काम करता है. बुधवार सुबह खंडेला गांव में ही साहिल एक निर्माणधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहा था. इस दौरान वह भवन के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया. करंट से साहिल के हाथ पैर झुलस गए. वहां काम कर रहे अन्य मजदूर उसे इलाज के लिए पहाड़ी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए.

पढ़ें: खैरथल में करंट से चार मजदूर झुलसे , हालत गंभीर होने पर अलवर किया रैफर

करंट लगने की वजह से साहिल ज्यादा झुलस गया और हालत गंभीर होने के चलते उसे अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद साहिल के परिजन जिला अस्पताल अलवर पहुंचे. अभी साहिल की हालत सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल साहिल का बर्न यूनिट में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.