अलवर. भरतपुर जिले के खंडेला कस्बे में निर्माणधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहे एक मजदूर 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया. इसके चलते मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. मजदूर के साथी लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के वजह से मजदूर को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
मजदूर के चाचा उस्मान ने बताया कि भरतपुर जिले के खंडेला गांव का रहने वाला साहिल(26)है. वह मजदूरी का काम करता है. बुधवार सुबह खंडेला गांव में ही साहिल एक निर्माणधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहा था. इस दौरान वह भवन के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया. करंट से साहिल के हाथ पैर झुलस गए. वहां काम कर रहे अन्य मजदूर उसे इलाज के लिए पहाड़ी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए.
पढ़ें: खैरथल में करंट से चार मजदूर झुलसे , हालत गंभीर होने पर अलवर किया रैफर
करंट लगने की वजह से साहिल ज्यादा झुलस गया और हालत गंभीर होने के चलते उसे अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद साहिल के परिजन जिला अस्पताल अलवर पहुंचे. अभी साहिल की हालत सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल साहिल का बर्न यूनिट में इलाज जारी है.