पटना: देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में होली का आनंद ले रहे हैं लेकिन बिहार में आज भी लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली सबसे अलग और खास थी. इस बार भी लालू यादव होली नहीं मना रहे हैं क्योंकि पोती कत्यायनी का 27 मार्च को जन्मदिन है. वहीं चुनाव आचार संहिता की वजह से इसबार मुख्यमंत्री आवास पर भी नीतीश कुमार कई सालों से होली नहीं खेल रहे हैं.
सियासी होली रहेगा सूना: होली के दिन लालू आवास पर होने वाली होली का मीडिया को भी इंतजार होता था, लेकिन अब वह सब बीते दिनों की बात हो गई है. लालू प्रसाद की होली की कमी उनके बेटे तेज प्रताप अपने अंदाज में होली का आयोजन कर कुछ काम जरूर करने वाले हैं,लेकिन एक तो चुनाव आचार संहिता लगा हुआ है और दूसरी तरफ लालू और नीतीश के होली से दूरी बनाए रखने के कारण रंगीन सियासी होली इस बार भी बहुत हद तक सूना होना तय है.
"लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. आचार संहिता भी लागू हो गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास पर इस बार भी होली का आयोजन नहीं होने वाला है. ऐसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई सालों से होली का आयोजन नहीं कर रहे हैं.इस बार आचार संहिता है तो स्वाभाविक है. होली पर भी इसका असर दिखेगा, लेकिन होली को लेकर उमंग आज भी कम नहीं है." -महेश्वर हजारी, जदयू मंत्री
कुर्ता फाड़ होली की चर्चा: कभी बिहार में राबड़ी देवी के घर बिहार का सबसे चर्चिच होली खेला जाता था. तब यहां लालू प्रसाद कुर्ता फाड़ होली खेलते थे. लालू प्रसाद पद,ओहदा से खुद को दूर कर आम लोगों के साथ आम होली खेलते थे. वह जोगीरा गाते थे. ढोल बजाते थे और पूरी उत्साह से कुर्ता फाड़ होली खेलते थे. उनका पूरा परिवार भी इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट करता था.
लालू के अंदाज में तेज प्रताप मनाएंगे होली: अब यह सब बातें बरसों पुरानी हो चुकी है. इस बार भी राबड़ी आवास पर अब उसे तरह की होली होने वाली नहीं है क्योंकि लालू परिवार दिल्ली में रहेगा. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप जरूर होली मनाएंगे और कुछ लालू अंदाज में ही मनाने की कोशिश करेंगे. राबड़ी आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं आज भी लालू के कुर्ता फाड़ होली को याद कर उत्साहित हो जाते हैं.
श्याम रजक और रामकृपाल करते थे तैयारी: इस बार लोकसभा का चुनाव है. राबड़ी लालू आवास पर भले हैं कार्यकर्ताओं की भीड़ है, लेकिन यह अपने चेहेते नेता के टिकट के लिए है. ऐसे लालू प्रसाद जब भी होली मनाते थे. कई दिनों से तैयारी शुरू हो जाती थी. श्याम रजक जयप्रकाश यादव सहित कई नेता तैयारी में लग जाते थे. कभी राम कृपाल यादव भी लालू के साथ थे लेकिन 10 साल पहले लालू का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गये, लेकिन लालू की होली में रामकृपाल यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती थी.
बड़े नेता से आम कार्यकर्ता होते थे शामिल: राजद के बड़े नेताओं के साथ आम कार्यकर्ता और खुद राबड़ी देवी भी लालू की हुड़दंग वाली होली में शामिल होते थे. लालू की होली में शामिल होने वाले बड़े नेता हो या आम कार्य करता रंग गुलाल तो लगाया ही जाता था उनकी कुर्ता और कपड़े भी फाड़े जाते थे. तरह-तरह के पकवान भी होते थे और ढोल मृदंग भी बजता था खुद लालू ढोल बजाते थे और होली गीत गाते थे.
ये भी पढ़ें
Holi 2023: आरजेडी के विधायकों ने कहा लालू यादव के बिना अधूरी है होली
Holi 2023: अपनी 'लट्ठमार होली' से 'लालू की कुर्ताफाड़' होली की बराबरी कर पाएंगे तेजप्रताप?
RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग