कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद से प्रदेश में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में पर्यटकों का मेला लग गया है. बुधवार को घाटी में मौसम खुलते ही सोलंगनाला की वादियां चमक उठीं. पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब अठखेलियां की. इसके अलावा पर्यटकों ने सोलंगनाला में शीतकालीन खेलों का भी लुत्फ लिया. लेकिन भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग बंद हो गई है, जिसे बहाल करने के लिए भी मशीनरी लगा दी गई है.
सोलंगनाला से आगे कई जगह पर हिमखंड गिरने का भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में सावधानी के साथ सड़क को बहाल करने का काम किया जा रहा है. मनाली घूमने आए पर्यटकों ने नेहरू कुंड से सोलंगनाला तक बर्फ के बीच खूब अठखेलियां की. इस साल मनाली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. सोलंगनाला के साथ लगते फातरु, धुंधी और अटल टनल के साउथ पोर्टल में 150 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है. सोलंगनाला में भी 90 सेंटीमीटर से अधिक बर्फ गिरी.
सोलंगनाला पहुंचे पर्यटकों ने शीतकालीन खेलों स्कीइंग, स्नो स्कूटर आदि का जमकर लुत्फ लिया. वहीं, बर्फबारी के बाद जगह-जगह हिमखंड गिरने की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा इस बारे एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस के जवान पर तैनात किए गए हैं. ताकि यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. हालांकि, सड़क पर अभी भी फिसलन बनी हुई है. ऐसे में नेहरू कुंड तक सामान्य वाहनों की आवाजाही जारी है. उसके आगे फॉर बाई फॉर वाहनों को आगे भेजा जा रहा है.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी अधिक होने के कारण सड़क की हालत सही नहीं है. लिहाजा, सामान्य वाहनों को नेहरू कुंड तक ही भेजा गया है. इससे आगे सिर्फ फोर बाई फोर वाहन ही भेजे गए.
ये भी पढ़ें: इस सीजन से यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, बागवानी मंत्री ने किया ऐलान, जल्द जारी होगी एसओपी