ETV Bharat / state

आयुष काउंसलिंग के पहले राउंड में BAMS, BHMS, BUMS और BSMS में ये रही क्लोजिंग रैंक - Ayush Counseling 2024 - AYUSH COUNSELING 2024

Ayush Counseling 2024, आयुष एडमिशन की सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट गुरुवार को जारी हुआ. इसके तहत बीएएमएस में 90534, बीएचएमएस में 161344, बीयूएमएस में 195778 और बीएसएमएस में 121400 सरकारी कॉलेज में क्लोजिंग रैंक रही है.

Ayush Counseling 2024
आयुष काउंसलिंग 2024 (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 5:39 PM IST

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) की काउंसलिंग बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथीक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) वबैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) कोर्सेज में प्रवेश के लिए चल रही है. इसके पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट गुरुवार को जारी हुआ. इसके तहत बीएएमएस में 90534, बीएचएमएस में 161344, बीयूएमएस में 195778 व बीएसएमएस में 121400 सरकारी कॉलेज में क्लोजिंग रैंक रही है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम कैंडिडेट इस राउंड में अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं है, वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं. संतुष्ट हैं तो प्रथम राउंड में कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 6 से 11 सितम्बर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों व फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. कैंडिडेट अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन कर अपग्रेडेशन भी कर सकते हैं. काउंसलिंग का सेकंड राउंड 18 सितंबर से शुरू होना प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें - MBBS काउंसलिंग क्लोजिंग रैंक के नीट स्कोर में उछाल, जनरल में 42 और आरक्षित वर्ग में बढ़े 75 अंक - MBBS Admission 2024

किस कोर्स में क्या रही क्लोजिंग रैंक

बीएएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल 55265, ईडब्ल्यूएस 62489, ओबीसी, 62082 एससी 196991 व एसटी 245532 रही है. इस तरह 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल 79147, ईडब्ल्यूएस 86183, ओबीसी, 83071 एससी 238452 व एसटी 309818 रही है. गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में जनरल 90534, ईडब्ल्यूएस 90377, ओबीसी 92587, एससी 256022 व एसटी की 320835 रही. डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 981882 रही.

बीएचएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल 112148, ईडब्ल्यूएस 129764, ओबीसी, 146214 एससी 278021 व एसटी 370148 रही है. इस तरह 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल 161331, ईडब्ल्यूएस 184203, ओबीसी, 170041 एससी 315148 व एसटी 418487 रही है. गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में जनरल 161344, ईडब्ल्यूएस 188724, ओबीसी 172855, एससी 331440 व एसटी की 422969 रही. डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 1386158 रही.

इसे भी पढ़ें - सरकारी मेडिकल कॉलेज में 13 लाख से भी ज्यादा रैंक पर मिली मैनेजमेंट कोटे की सीट, देखिए क्या रहा क्लोजिंग रैंक - NEET UG 2024

बीयूएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल की 56448 रही है. इस तरह 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल 195778, ईडब्ल्यूएस 128996, ओबीसी, 123321 एससी 268275 व एसटी 373527 रही है. डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 391095 रही.

बीएसएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल की 108492, ईडब्ल्यूएस 351139, ओबीसी 125893, एससी 247848 व एसटी की 456762 रही है. 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल की 121400, ईडब्ल्यूएस 237572, ओबीसी 127624, एससी 246776 व एसटी 427468 रही है.

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) की काउंसलिंग बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथीक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) वबैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) कोर्सेज में प्रवेश के लिए चल रही है. इसके पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट गुरुवार को जारी हुआ. इसके तहत बीएएमएस में 90534, बीएचएमएस में 161344, बीयूएमएस में 195778 व बीएसएमएस में 121400 सरकारी कॉलेज में क्लोजिंग रैंक रही है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम कैंडिडेट इस राउंड में अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं है, वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं. संतुष्ट हैं तो प्रथम राउंड में कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 6 से 11 सितम्बर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों व फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. कैंडिडेट अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन कर अपग्रेडेशन भी कर सकते हैं. काउंसलिंग का सेकंड राउंड 18 सितंबर से शुरू होना प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें - MBBS काउंसलिंग क्लोजिंग रैंक के नीट स्कोर में उछाल, जनरल में 42 और आरक्षित वर्ग में बढ़े 75 अंक - MBBS Admission 2024

किस कोर्स में क्या रही क्लोजिंग रैंक

बीएएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल 55265, ईडब्ल्यूएस 62489, ओबीसी, 62082 एससी 196991 व एसटी 245532 रही है. इस तरह 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल 79147, ईडब्ल्यूएस 86183, ओबीसी, 83071 एससी 238452 व एसटी 309818 रही है. गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में जनरल 90534, ईडब्ल्यूएस 90377, ओबीसी 92587, एससी 256022 व एसटी की 320835 रही. डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 981882 रही.

बीएचएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल 112148, ईडब्ल्यूएस 129764, ओबीसी, 146214 एससी 278021 व एसटी 370148 रही है. इस तरह 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल 161331, ईडब्ल्यूएस 184203, ओबीसी, 170041 एससी 315148 व एसटी 418487 रही है. गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में जनरल 161344, ईडब्ल्यूएस 188724, ओबीसी 172855, एससी 331440 व एसटी की 422969 रही. डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 1386158 रही.

इसे भी पढ़ें - सरकारी मेडिकल कॉलेज में 13 लाख से भी ज्यादा रैंक पर मिली मैनेजमेंट कोटे की सीट, देखिए क्या रहा क्लोजिंग रैंक - NEET UG 2024

बीयूएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल की 56448 रही है. इस तरह 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल 195778, ईडब्ल्यूएस 128996, ओबीसी, 123321 एससी 268275 व एसटी 373527 रही है. डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल मे 391095 रही.

बीएसएमएस : सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल की 108492, ईडब्ल्यूएस 351139, ओबीसी 125893, एससी 247848 व एसटी की 456762 रही है. 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक्स जनरल की 121400, ईडब्ल्यूएस 237572, ओबीसी 127624, एससी 246776 व एसटी 427468 रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.