वैशाली: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित रघुवंशपुर में कैंप लगाकर ईवीएम, वीवीपैड और जरूरी चीजों का वितरण किया गया. वैशाली डीएम और वैशाली एसपी ने संयुक्त रूप से चुनावकर्मियों, अधिकारियों और पुलिस बलों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. मतदाताओं के लिए भी हाजीपुर के डीएम ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी.
पर्ची नहीं मिली है तो घबराने की जरूरत नहींः वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बीएलओ बांटते हैं. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सभी मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, किसी कारण बस अगर आपके पास मतदाता पर्ची नहीं है या गुम हो गयी या छूट गयी या जल गयी है तो उस स्थिति में किसी भी वोटर को पैनिक नहीं करना है.
बिना पर्ची के भी डाल सकते हैं वोटः डीएम ने कहा कि स्पष्ट गाइडलाइन है कि बिना वोटर पर्ची के भी वोट डाला जा सकता है. मतदाता अपने संबंधित बूथ पर जाएं और वहां अपना फोटो युक्त आईडी जैसे कि आधार कार्ड, बैंक का फोटो युक्त पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट इस तरह के 12 प्रकार के डाक्यूमेंट्स है जो लेकर वह जा सकते हैं. मतदान कर्मी को बता दिया गया है कि किसी भी वोटर को पर्ची के अभाव में वापस नहीं करना है. फोटो युक्त आईडी को कंफर्म करके वोट करवाना है.
"मतदान के दिन भी लोगों को वोट डालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए टीम लगाई हुई है. हम लोगों ने कंट्रोल रूम बनाया है. बूथ लेवल पर हम लोगों ने टीम बनायी है. बीएलओ के साथ इस पंचायत के वार्ड के चार लोगों को जोड़ा गया है. उसके माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए मोटिवेट किया जाएगा. बूथ पर टेंट और पानी की व्यवस्था रहेगी."- यशपाल मीणा, डीएम, वैशाली
इसे भी पढ़ेंः जागरुकता अभियान के बाद भी बिहार में राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत कम वोटिंग, लोकतंत्र के लिए चुनौती - VOTING PERCENTAGE IN BIHAR