ETV Bharat / state

अपहृत 3 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे में किया दस्तयाब, महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार - Girl Kidnapped in Jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 7:38 PM IST

Kidnapped Girl recovered : जयपुर में 3 वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 24 घंटे के भीतर बच्ची को दस्तयाब भी कर लिया है.

अपहृत 3 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने किया दस्तयाब
अपहृत 3 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने किया दस्तयाब (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने संजय सर्किल थाना इलाके से किडनैप हुई 3 वर्षीय बच्ची को 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया है. रविवार को पुलिस ने अपहरण के मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्ची का अपहरण करके शहर छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सजकता से आरोपियों के इरादों पर पानी फिर गया. हरमाड़ा थाना पुलिस ने दस्तयाब बच्ची और आरोपियों को संजय सर्किल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

तीन लोगों ने किया नाबालिक बच्ची का अपहरण : डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक आगरा उत्तर प्रदेश निवासी पूरण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 अगस्त 2024 को किसी काम से अपनी 3 वर्षीय बच्ची राखी के साथ चांदपोल के पास आया हुआ था. वहां पर भोमिया जी का मंदिर के पास नींद लगने पर एक महिला समेत तीन लोगों ने उसकी नाबालिक बच्ची का अपहरण कर लिया. संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. नाबालिग बच्ची और आरोपियों को दस्तयाब करने के लिए पुलिस की टीमों ने काफी प्रयास की है.

पढ़ें. छात्रा की किडनैपिंग का मामला, 200 CCTV खंगालने के बाद 10 दिन बाद आरोपी आया गिरफ्त में

एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. अपहरण शुदा बच्ची और आरोपियों की तलाश के लिए जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में तलाश की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग जुटाने का प्रयास किया गया. सीसीटीवी फुटेज की फोटो को दुकानदारों, राहगीरों और झुग्गी झोपड़िया में दिखाकर आरोपियों की पहचान करवाई गई.

इस दौरान सीकर रोड की तरफ लोहा मंडी के पास से अपहरण शुदा बच्ची को दस्तयाब करके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। संजय सर्किल थाना पुलिस को सूचित करके बच्ची और आरोपियों को सुपुर्द कर दिया गया है। संजय सर्किल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण के मामले में आरोपी रामअवतार और संतोष देवी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर : राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने संजय सर्किल थाना इलाके से किडनैप हुई 3 वर्षीय बच्ची को 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया है. रविवार को पुलिस ने अपहरण के मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्ची का अपहरण करके शहर छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सजकता से आरोपियों के इरादों पर पानी फिर गया. हरमाड़ा थाना पुलिस ने दस्तयाब बच्ची और आरोपियों को संजय सर्किल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

तीन लोगों ने किया नाबालिक बच्ची का अपहरण : डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक आगरा उत्तर प्रदेश निवासी पूरण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 अगस्त 2024 को किसी काम से अपनी 3 वर्षीय बच्ची राखी के साथ चांदपोल के पास आया हुआ था. वहां पर भोमिया जी का मंदिर के पास नींद लगने पर एक महिला समेत तीन लोगों ने उसकी नाबालिक बच्ची का अपहरण कर लिया. संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. नाबालिग बच्ची और आरोपियों को दस्तयाब करने के लिए पुलिस की टीमों ने काफी प्रयास की है.

पढ़ें. छात्रा की किडनैपिंग का मामला, 200 CCTV खंगालने के बाद 10 दिन बाद आरोपी आया गिरफ्त में

एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. अपहरण शुदा बच्ची और आरोपियों की तलाश के लिए जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में तलाश की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग जुटाने का प्रयास किया गया. सीसीटीवी फुटेज की फोटो को दुकानदारों, राहगीरों और झुग्गी झोपड़िया में दिखाकर आरोपियों की पहचान करवाई गई.

इस दौरान सीकर रोड की तरफ लोहा मंडी के पास से अपहरण शुदा बच्ची को दस्तयाब करके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। संजय सर्किल थाना पुलिस को सूचित करके बच्ची और आरोपियों को सुपुर्द कर दिया गया है। संजय सर्किल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण के मामले में आरोपी रामअवतार और संतोष देवी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.