ETV Bharat / state

चॉकलेट का लालच देकर डेढ़ वर्षीय भतीजे को किया अगवा, 4 घंटे में बच्चा सकुशल बरामद, आरोपी चाचा गिरफ्तार - Kaimur Police - KAIMUR POLICE

Kidnapped Child Recovered In Kaimur: कैमूर पुलिस ने अगवा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह बच्चे का चाचा है. चॉकलेट खिलाने का लालच देकर उसने डेढ़ वर्षीय भतीजे का अपहरण कर लिया था.

Kaimur Police
कैमूर में अगवा बच्चा सकुशल बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 5:42 PM IST

कैमूर: बिहार की कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपहरण के चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपी चाचा को बक्सर जिले से गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने किस मकसद से बच्चे को अगवा किया था.

चाचा ने ही किया था भतीजे को अगवा: इस बारे में जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शुक्रवार को नुआंव थाना अंतर्गत बड्डा गांव अपने मायके आई महिला के डेढ़ वर्षीय भतीजे का चाचा राधेश्याम राम ने ही अपहरण कर लिया है. बच्चे की मां अंकिता कुमारी ने नुआंव थाने में जानकारी दी. जिस मामले में रामगढ़ पुलिस द्वारा कांड संख्या 315/24 दर्ज किया गया था.

क्या बोले एसडीपीओ?: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगवा बच्चे को 4 घंटे में बरामद कर लिया है. मोहनिया एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी चाचा को मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि किस मकसद से आरोपी ने अपने ही भतीजे का अपहरण किया था, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"बच्चे के अपहरण की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नुआंव थाना अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में 4 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं आरोपी चाचा को बक्सर जिले के नवानगर थाना निवासी उसरा गांव निवासी भोला रजक के पुत्र राधेश्याम राम को गिरफ्तार कर लिया गया है."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, मोहनिया

कैमूर: बिहार की कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपहरण के चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपी चाचा को बक्सर जिले से गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने किस मकसद से बच्चे को अगवा किया था.

चाचा ने ही किया था भतीजे को अगवा: इस बारे में जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शुक्रवार को नुआंव थाना अंतर्गत बड्डा गांव अपने मायके आई महिला के डेढ़ वर्षीय भतीजे का चाचा राधेश्याम राम ने ही अपहरण कर लिया है. बच्चे की मां अंकिता कुमारी ने नुआंव थाने में जानकारी दी. जिस मामले में रामगढ़ पुलिस द्वारा कांड संख्या 315/24 दर्ज किया गया था.

क्या बोले एसडीपीओ?: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगवा बच्चे को 4 घंटे में बरामद कर लिया है. मोहनिया एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी चाचा को मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि किस मकसद से आरोपी ने अपने ही भतीजे का अपहरण किया था, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"बच्चे के अपहरण की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नुआंव थाना अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में 4 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं आरोपी चाचा को बक्सर जिले के नवानगर थाना निवासी उसरा गांव निवासी भोला रजक के पुत्र राधेश्याम राम को गिरफ्तार कर लिया गया है."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, मोहनिया

ये भी पढ़ें:

'अपहरण नहीं दो-दो का चक्कर था' कैमूर से लापता BPSC शिक्षिका बनारस से बरामद - BPSC Teacher Missing Case

कैमूर की नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर गायब करने वाला गिरफ्तार, सिटी पार्क से तीन लड़कियां बरामद - Youth arrested in human trafficking

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.