ETV Bharat / state

नालंदा में अपहृत बच्चा सकुशल लौटा अपने घर, फतुहा स्टेशन पर छोड़कर भाग गए थे अपहरणकर्ता - Nalanda Kidnapped child recovered - NALANDA KIDNAPPED CHILD RECOVERED

Nalanda Kidnapped Child Recovered : नालंदा में मोबाइल दिलाने का झांसा देकर एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे का 17 जून को अपहरण किया गया था. आखिर क्यों अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ा जानें.

नालंदा में अपहृत बच्चा सकुशल लौटा अपने घर
नालंदा में अपहृत बच्चा सकुशल लौटा अपने घर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 7:42 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र पपरनौसा गांव से एक 10 साल के बच्चे को मोबाइल दिलाने का झांसा देकर अपहरण कर लिया गया था. चार दिन बाद लड़का खुद ही अपने घर वापस लौट आया है. अपहृत लड़का किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर अपने गांव पहुंचा.

अपह्रत बच्चा सकुशल लौटा घर: बच्चे ने बताया कि गांव के ही कारू पासवान समेत दो व्यक्ति उसे मोबाइल दिलाने का झांसा देकर गांव से लेकर चला गए थे. वहां से पटना ले गए. दूसरे दिन फतुहा स्टेशन से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इसी बीच वह मोबाइल दिलाने के लिए जिद्द करने लगा. इसपर दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की.

"मारपीट के बाद मैं रोने लगा तो धीरे धीरे करके भीड़ इकट्ठा होने लगी. भीड़ देखकर अपहरणकर्ता मुझे छोड़कर फरार हो गए. दोनों पैसा मिलने पर आपस में उसे बांटने की बात कर रहे थे."-पीड़ित बच्चा

स्टेशन पर बच्चा रोने लगा तो अपराधी भागे: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर आए बच्चे की मानें तो रास्ते भर दोनों पैसा मिलने पर बराबर हिस्से में बाटने की बात कह रहे थे. वहीं, घटना के संबंध में ASI कृष्ण कन्हैया ने बताया कि 17 जून को पपरनौसा की एक महिला ने अपने बच्चे के अपहरण और किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया था.

"मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू किया. दबाव बढ़ता देख उनलोगों ने बच्चे को छोड़ दिया. पुलिस ने बच्चे को एक गोदाम के पास से सकुशल बरामद किया है. बच्चे का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है. क्योंकि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- कृष्ण कन्हैया, ASI नूरसराय थाना, नालंदा

इसे भी पढ़ें- रोहतास: 2 दिन पूर्व अपहृत होटल व्यवसायी रिहा, 7 किडनैपर अरेस्ट, वैशाली से लेकर UP तक में की गई थी प्लानिंग

नालंदा: बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र पपरनौसा गांव से एक 10 साल के बच्चे को मोबाइल दिलाने का झांसा देकर अपहरण कर लिया गया था. चार दिन बाद लड़का खुद ही अपने घर वापस लौट आया है. अपहृत लड़का किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर अपने गांव पहुंचा.

अपह्रत बच्चा सकुशल लौटा घर: बच्चे ने बताया कि गांव के ही कारू पासवान समेत दो व्यक्ति उसे मोबाइल दिलाने का झांसा देकर गांव से लेकर चला गए थे. वहां से पटना ले गए. दूसरे दिन फतुहा स्टेशन से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इसी बीच वह मोबाइल दिलाने के लिए जिद्द करने लगा. इसपर दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की.

"मारपीट के बाद मैं रोने लगा तो धीरे धीरे करके भीड़ इकट्ठा होने लगी. भीड़ देखकर अपहरणकर्ता मुझे छोड़कर फरार हो गए. दोनों पैसा मिलने पर आपस में उसे बांटने की बात कर रहे थे."-पीड़ित बच्चा

स्टेशन पर बच्चा रोने लगा तो अपराधी भागे: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर आए बच्चे की मानें तो रास्ते भर दोनों पैसा मिलने पर बराबर हिस्से में बाटने की बात कह रहे थे. वहीं, घटना के संबंध में ASI कृष्ण कन्हैया ने बताया कि 17 जून को पपरनौसा की एक महिला ने अपने बच्चे के अपहरण और किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया था.

"मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू किया. दबाव बढ़ता देख उनलोगों ने बच्चे को छोड़ दिया. पुलिस ने बच्चे को एक गोदाम के पास से सकुशल बरामद किया है. बच्चे का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है. क्योंकि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- कृष्ण कन्हैया, ASI नूरसराय थाना, नालंदा

इसे भी पढ़ें- रोहतास: 2 दिन पूर्व अपहृत होटल व्यवसायी रिहा, 7 किडनैपर अरेस्ट, वैशाली से लेकर UP तक में की गई थी प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.