ETV Bharat / state

गायों की तस्करी कर ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार - Cow Smugglers Arrested

Cow Smuggling in Khairthal, गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. खैरथल पुलिस ने गायों की तस्करी कर ले जा रहे दो तस्करों धर दबोचा है. यहां जानिए पूरा मामला...

Cow Smugglers Arrested
गायों की तस्करी कर ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 9:56 PM IST

खैरथल. राजस्थान की खैरथल पुलिस के ने गायों की तस्करी कर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो गोवंशों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया है. कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बुधवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के कांहड़का गांव के तालाब के पास कुछ लोगों के द्वारा गोवंश ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने नाकेबंदी कर दो आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया.

साथ ही पिकअप गाड़ी में दो गायों को आरोपी द्वारा ले जा रहे थे, उनको कब्जे से मुक्त करा कर गौशाला भिजवा दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में गायों की तस्करी कर ले जाने का मामला सामने आया था, लेकिन मंगलवार की रात को दोनों आरोपियों को मौके से पकड़े गए. आरोपी इरफान पुत्र फजरू निवासी रूपवास तिजारा खैरथल असगर पुत्र रोशन निवासी देबावास थाना टपूकड़ा को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य लोगों के बारे में भी पता चल सके.

पढ़ें : खैरथल पुलिस ने दो गोतस्करों को किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी की जब्त - 2 cow smugglers arrested

पुलिस कार्रवाई के बाद भी नहीं छोड़ रहे गोतस्करी का काम : खैरथल के किशनगढ़ में बीफ की मंडी लगने के मामले में पुलिस ने दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि आरोपियों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे भी ध्वस्त कर दिए गए थे. बावजूद इसके, आरोपी गोतस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

खैरथल. राजस्थान की खैरथल पुलिस के ने गायों की तस्करी कर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो गोवंशों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया है. कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बुधवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के कांहड़का गांव के तालाब के पास कुछ लोगों के द्वारा गोवंश ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने नाकेबंदी कर दो आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया.

साथ ही पिकअप गाड़ी में दो गायों को आरोपी द्वारा ले जा रहे थे, उनको कब्जे से मुक्त करा कर गौशाला भिजवा दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में गायों की तस्करी कर ले जाने का मामला सामने आया था, लेकिन मंगलवार की रात को दोनों आरोपियों को मौके से पकड़े गए. आरोपी इरफान पुत्र फजरू निवासी रूपवास तिजारा खैरथल असगर पुत्र रोशन निवासी देबावास थाना टपूकड़ा को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य लोगों के बारे में भी पता चल सके.

पढ़ें : खैरथल पुलिस ने दो गोतस्करों को किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी की जब्त - 2 cow smugglers arrested

पुलिस कार्रवाई के बाद भी नहीं छोड़ रहे गोतस्करी का काम : खैरथल के किशनगढ़ में बीफ की मंडी लगने के मामले में पुलिस ने दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि आरोपियों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे भी ध्वस्त कर दिए गए थे. बावजूद इसके, आरोपी गोतस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.