कटनी: 7 सितंबर को विजयराघवगढ़ के हरदुआ गांव में शहीद प्रदीप पटेल के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैनिक के निधन की खबर से क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा कटनी जिला स्तब्ध था. शनिवार शाम को शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.
राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई
शनिवार सुबह से ही गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. शाम को शहीद का शव पहुंचते ही लोगों ने भारत माता के जमकर जयकारे लगाए. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर एवं राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हरदुआ गांव में स्थानीय सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री लखन पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे. शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वीडी शर्मा ने गांव के स्कूल का नाम शहीद के नाम करने, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड व शहीद जवान की मूर्ति लगवाने का ऐलान किया. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि सैनिक का शरीर भले ही पंच तत्वों में विलीन हो गया है, लेकिन वह कटनी जिले के ऐतिहासिक धरा का नाम भी अमर करके गए है. जन्मों तक प्रदीप लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे.
ये भी कटनी में 55 साल के SAF जवान की मौत, स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद आया हार्ट अटैक |
सड़क दुर्घटना में हुई थी जवान की मौत
गौरतलब है कि सिक्किम में गुरुवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था. जिसमें भारतीय सेना के 4 जवानों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट पर जुलुक जाते वक्त रेनॉक रोंगल स्टेट हाइवे पर वर्टिकल खाई में वाहन फिसल गया था. इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक प्रदीप पटेल सेना में ड्राइवर के पद पर तैनात थे. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.