मंडी: हिमाचल प्रदेश की चुनावी जंग अब चेहरे और मेकअप तक पहुंच गई है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए वैसे तो नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है लेकिन मंडी लोकसभा सीट पर ये बयानबाजी एक कदम और आगे निकल गई है. बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच बयानबाजी का दौर रोज चलता है. इस बीच दोनों पार्टियों के नेता भी बयानों के इस दंगल में कूद पड़ते हैं. ताजा वार-पलटवार का दौर हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी और कंगना रनौत के बीच देखने को मिला है. जगत सिंह नेगी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में कंगना रनौत के चेहरे और मेकअप को लेकर बयान दिया है.
जगत सिंह नेगी ने कहा "आपने कंगना को स्टेज पर तब देखते हैं जब वो मेकअप करके आती है, सुबह के टाइम जाना जब वो बिना मेकअप के हों. तब उन्हें देखने कोई नहीं आएगा. हमें उनके रूप और रंग से कुछ नहीं लेना देना, उनकी बुद्धि और क्षमता की बात करनी है. आपने देख लिया कि वो कैसी बातें करती हैं."
कंगना रनौत ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहां कि "मैंने फिल्मों में बिना मेकअप के रोल निभाए. आज अगर में अच्छे कपड़े पहनकर पाउडर लिपिस्टिक आप लोगों को मिलना चाहती हूं तो इसमें भी ये आपत्ति जताते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि मेरी शक्ल में इनको क्या दिक्कत हो गई. क्या इनके खूबसूरत चेहरों पर वोट दिए हैं आपने ? सुक्खू जी को लगता है कि उनके खूबसूरत चेहरे पर वोट मिले हैं. राजनीति में एक भाव है और ये भाव किसी में भी आ सकता है. आपका चेहरा कैसा है और आपकी उम्र और लिंग क्या है ? ये देश इस सबसे बाहर निकलकर बहुत आगे जाना चाहता है और ये हमारी बहनों को ये काली, पीली और शक्ल को लेकर बात करते हैं. तुम्हें मेरी शक्ल से क्या लेना-देना, मेरी शक्ल चाहे जैसी भी हो. जब तक मैं अपनी माताओं-बहनों बुजुर्गों भाइयों और बच्चों की सेवा में तत्पर हूं तो मेरी शक्ल से तुम्हें क्या लेना-देना ?"
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. बीजेपी 2014 और 2019 की तरह चारों सीटें जीतने का दावा कर रही है जबकि कांग्रेस के अपने दावे हैं. इस सबके बीच सबकी नजर मंडी सीट पर टिकी है. कंगना रनौत की वजह से मंडी हॉट सीट बनी हुई है. अब चुनावी दौर में चल रही बयानबाजी के चलते कंगना रनौत और भी सुर्खियां बटोर रही हैं. फिलहाल बयानबाजी का ये दौर रोज आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: "मेरे निजी जीवन पर बोलकर मुझे मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करें" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये