मंडी: एक्ट्रेस एवं मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत के पिता अमरदीप सिंह रनौत ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के प्रति कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता और उनकी बौखलाहट को दर्शाती है. अमरदीप सिंह रनौत ने कहा कि हिंदू धर्म में नारी की पूजा की जाती है और उसी नारीशक्ति के बल पर आज विश्व आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस ने उसी नारीशक्ति के खिलाफ अपनी छोटी सोच का परिचय दिया है. कांग्रेस का यह बयान किसी भी लिहाज से सहन करने योग्य नहीं है.
'कांग्रेस ने नहीं दिया हमारे परिवार का साथ'
कंगना के पिता अमरदीप सिंह रनौत ने कहा कि उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे. जिसके बाद वे समाजसेवा में आए और उस वक्त सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही होती थी, जिसके तहत वे उस समय सरकाघाट से विधायक रहे, लेकिन कांग्रेस ने हमारे परिवार को साथ नहीं दिया. समय के साथ कांग्रेस ने हमारा साथ छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार अब भाजपा के साथ है.
'समय की बात होती है, तब कांग्रेस ने साथ नहीं दिया. मुंबई में जब कंगना बेटी का घर तोड़ दिया गया. सबने मिलकर उसे तंग किया, तो हमने मजबूर होकर एक ऐसी पार्टी का हाथ पकड़ा, जिसमें सब लोग ईमानदार हैं और सब लोगों की सुनते हैं, जनता की सुनते हैं और सब मिलजुल कर चलते हैं.' - अमरदीप सिंह रनौत, कंगना के पिता
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार
इस मौके पर अमरदीप सिंह रनौत ने उनकी बेटी कंगना रनौत को मंडी से टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उनकी बेटी को सौंपी गई है वो उसका निर्वहन पूरी शिद्दत के साथ करेगी.
ये भी पढ़ें: परदादा रह चुके हैं कांग्रेस से विधायक, अब परपोती लडे़गी भाजपा से मंडी लोकसभा का चुनाव